Ravindra Jadeja
Prev1 of 8
Use your ← → (arrow) keys to browse

दुनिया भर में क्रिकेट को काफी सम्मान दिया जाता है। वहीं इस खेल से जुड़े सभी खिलाड़ियों को भी अलग-अलग प्रकार के सम्मानों से नवाजा जाता है। जहां बड़ी उपलब्धि हासिल करने वालों को कई बड़े सम्मान दिए जाते है, जैसे किसी खिलाड़ी के नाम से पहले अलग सरनेम लगाना, खिलाड़ियों को अलग-अलग नाम से बुलाना। समय के साथ-साथ सभी खिलाड़ियों की अपनी अलग पहचान बन ही जाती है। वहीं इन खास सम्मान में से एक है खिलाड़ियों के आगे ‘सर’ लगाना, जो कि काफी फेमस है।

बता दें भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी Ravindra Jadeja के नाम से पहले भी सर लगाया जाता है, लेकिन उनका ये कोई उपाधि नहीं है। जी हां, ये सच है। दरअसल एक बार उन्हें मजाक में ही महेंद्र सिंह धोनी ने सर बोल दिया था, तब से सभी लोग उन्हें सर रवींद्र जडेजा कहकर बुलाने लगे।

लिहाजा Ravindra Jadeja को सर की उपाधि यूं ही मजाक में मिल गई है, लेकिन सर की उपाधि प्राप्त करने वाले कई खिलाड़ियों ने भी वास्तविक तौर पर क्रिकेट में अपने नाम का लोहा मनवाया है। आइए जानते हैं विश्व क्रिकेट के ऐसे 7 अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों के बारे में जिन्होंने अपने शानदार प्रदर्शन से सम्मानित तौर पर “सर” की उपाधि हासिल किया है, जिसके वजह से उनके नाम से पहले सर लगाया जाता है।

इन 7 दिग्गजों को मिली ‘सर’ की उपाधि

1. सर लियोनार्ड हटन

Ravindra Jadeja

बता दें Ravindra Jadeja को सर उपाधि गलती से मिली है। लेकिन जिन खिलाड़ियों को सम्मानित रूप से ये उपाधि मिली है उसमें सबसे पहले नंबर पर है सर लियोनार्ड हटन का नाम । बता दें इंग्लैंड के स्टार खिलाड़ी लियोनार्ड हटन विश्व के ऐसे सबसे पहले खिलाड़ी हैं, जिन्हें “सर” की उपाधि से नवाजा गया था।

क्रिकेट में लाइफटाइम सर्विस के लिए लियोनार्ड को 1926 में “सर” की उपाधि से सम्मानित किया गया था। वह इंग्लैंड क्रिकेट टीम में अपना डेब्यू लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर न्यूजीलैंड के खिलाफ हुए मुकाबले में किए थे और अंतिम टेस्ट मुकाबला 1955 में कीवी टीम के खिलाफ खेले थे।

Prev1 of 8
Use your ← → (arrow) keys to browse