Rcb

IPL 2022 का तीसरा मुकाबला बीत दिन रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और पंजाब किंग्स ( RCB vsPBKS) के बीच खेला गया। जहां फाफ डु प्लेसिस की कप्तानी में RCB 200 से अधिक रन बनाकर पहले मैच में अपना खाता नहीं खोल पाई। वहीं इस मैच के बाद RCB की इस हार का जिम्मेदार एक प्लेयर को दिया जा रहा है, जिसने बैंगलोर को जीता हुआ मैच सिर्फ एक गलती के कारण हरा दिया। दरअसल इस मैच के बाद ये कयास लगाए जा रहे हैं कि ये प्लेयर टीम के लिए विलेन साबित हो गया है, वहीं RCB टीम आगे आने वाले मैचों में इसे चांस नहीं देना चाहेंगी। आइये जानते हैं कौन है ये खिलाड़ी ?

रातों-रात हीरो से विलेन बने RCB के अनुज रावत

Rcb

दरअसल बीते दिन आईपीएल का तीसरा मुकाबला पंजाब किंग्स और रॉय चैंलेंजर्स बैंगलोर के बीच मुंबई के डी वाय पाटिल स्टेडियम में खेला गया । इस मैच में आरसीबी के नए कप्तान फाफ डु प्लेसिसि के अर्धशतक और टीम के कुल 205 रन बनाने के बाद आरसीबी को जीत नहीं मिल पाई। वहीं पंजाब की तरफ से खेलते हुए ओडीन स्मिथ ने RCB के हाथ से जीत छीनते हुए पंजाब के खाते में डाल दिया। लेकिन इस मैच में मिली हार के बाद टीम एक प्लेयर को इस हार का जिम्मेदार मान रही है।

Rcb

बता दें ये खिलाड़ी और कोई नहीं बल्कि RCB टीम के अनुज रावत की है, जिसने ओडन स्मिथ का अहम कैच मिस कर दिया था। अनुज रावत ने 14वीं ओवर की चौथी गेंद पर ओडीन स्मिथ का डीप एक्स्ट्रा कवर पर एक आसान सा कैच टपका दिया। जिसका ओडियन स्मिथ ने भरपूर फायदा उठाते हुए 18वें ओवर में मोहम्मद सिराज को 3 छक्के और 1 चौके के साथ 25 रन कूट डाले। हालांकि उनकी बल्लेबाजी देख आरसीबी को पहले ही समझ आ गया था कि ये मैच उनके हाथ से निकल गया है।

ओडीन स्मिथ बने पंजाब किंग्स के हीरो

Odean Smith

बता दें पंजाब किंग्स ने वेस्ट इंडीज के ओडीन स्मिथ को 6 करोड़ रुपये में अपने साथ जोड़ा था। इस बल्लेबाज ने पिछले कुछ समय में अपने बल्लेबाजी के शॉट्स से सभी को काफी हैरान किया है। जिसका एक नजारा RCB के खिलाफ खेले गए बीते दिन हुए मैच में देखने को मिला। दरअसल स्मिथ ने अकेले ही अपने दम पर आखिरी समय में RCB  के मुंह से जीत छीनकर पंजाब को दे दिया। इन्होंने महज 8 गेंदों में 1 चौके और 3 छक्को की मदद से 25 रन बनाए थे। वहीं आईपीएल 2022 में अबतक ऐसा पहली बार हुआ है कि कोई टीम 200 से भी ज्यादा का स्कोर बनाकर मैच हार गई।

"