Faf Du Plessis

IPL का छठा मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और कोलकाता नाइट राइडर्स (RCB vs KKR) के बीच डीवाय पाटिल स्टेडियम में खेला गया। जहां आरसीबी के कप्तान Faf Du Plessis ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला किया तो वहीं श्रेयस अय्यर की कोलकाता टीम को बल्लेबाजी का न्यौता दिया था। जिसके बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी केकेआर टीम की शुरूआत बेहद खराब रही। लेकिन अंत में रसेल ने ताबड़तोड़ पारी की बदौलत टीम ने 128 रन का सफर पूरा किया। जिसके जवाब में उतरी आरसीबी की टीम ने इस मुकाबले में जीत हासिल करते हुए सीजन की पहली जीत अपने नाम की। वहीं मैच के बाद आरसीबी के कप्तान Faf Du Plessis ने क्या बयान दिया आइए बताते है।

मैच में मिली जीत के बाद Faf Du Plessis ने दिया ये बयान

Faf Du Plessis

दरअसल कोलकाता नाइट राइडर्ज और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच आज इस सीजन का छठ्ठा मुकाबला खेला गया। जहां आरसीबी ने अपना खाता खोलते हुए कोलकाता टीम को करारी हार दी। वही मैच में मिली जीत के बाद प्रेंजेटेशन के दौरान आरसीबी के कप्तान Faf Du Pleassis ने कहा,

” शुरुआत में छोटे मार्जिन का खेल बहुत महत्वपूर्ण होता है। छोटा स्कोर, हमने सिर्फ सकारात्मक होने की कोशिश की लेकिन उनके तेज गेंदबाजों से बहुत अच्छी गेंदबाजी की। गेंद पहले थोड़ी और स्विंग हुई लेकिन आज सीम और उछाल थी। दो तीन दिन पहले, यह 200 था और आज 130 था। हम और अधिक आश्वस्त होना चाहेंगे।”

Faf Du Plessis

इसके साथ ही डु प्लेसिस से जब दिनेश कार्तिक के बारे में सवाल पूछा गया तो फाफ ने कहा,

”मैदान में शांत दिमाग से रहने में दिनेश कार्तिक एमएस धोनी के जितने करीब हैं। मैं टीम में बाकी खिलाड़ियों से भी मदद लेता हूं, हमारी टीम में संचार बेहद अच्छा है। हम सभी एक दूसरे के साथ विचार विमर्श करते हैं”

हसरंगा और आकाश दीप की घातक गेंदबाजी

Faf Du Plessis

बैंगलोर के युवा गेंदबाज आकाश दीप ने अपने पहले ओवर में कोलकाता के सलामी बल्लेबाज वेंकटेश अय्यर को आउट कर पवेलियन का रास्ता दिखया। वहीं, आकाश ने अपने तीसरे ओवर में कोलकाता के इन्फॉर्म बल्लेबाज नितीश राणा को डेविड विल्ले के हाथों कैच आउट कराया। इसके बाद आरसीबी के स्पिन गेंदबाज वानिन्दु हसरंगा ने अपनी कातिलाना गेंदबाजी से कोलकाता के कप्तान और इन्फॉर्म बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (RCBvsKKR) का विकेट चटकाया। कुछ देर बाद हसरंगा ने अपने दूसरे ओवर सुनील नरेन और तीसरे ओवर में शेल्डन जैक्सन का विकेट लिया। इसके बाद ये दोनों गेंदबाज सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे हैं।

"