राजस्थान रॉयल्स के इस युवा बल्लेबाज ने किया बड़ा दावा, बोले मैं इस आईपीएल लगाउंगा एक ओवर में 4 छक्के

भारतीय क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच 17 मार्च से वनडे सीरीज खेला जाना वाला है । इसके ठीक बाद भारतीय क्रिकेट प्रशंसकों को जिसका बेसब्री से इंतजार है वो शुरू होना वाला है । 31 मार्च से आईपीएल सीजन 16 का शुरूवात होना वाला है जिसमें पहला मैच गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाना वाला है । इसी बीच आईपीएल के शुरूवात से पहले ही राजस्थान रॉयल्स के एक युवा बल्लेबाज ने इस आईपीएल में एक ओवर में 4 छक्का जड़ने का दावा कर दिया है ।

रियान पराग ने एक ओवर में 4 छक्के लगाने की बात की है

राजस्थान रॉयल्स के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज रियान पराग (Riyan Parag) आईपीएल के सबसे युवा खिलाड़ियों में से एक है।  वो पिछले कई वर्षों से राजस्थान रॉयल के टीम का हिस्सा है । उन्होंने इस साल आईपीएल के शुरूवात से पहले ही कह दिया है वो इस आईपीएल के मैचों के दौरान एक ओवर में 4 छक्के लगाकर दिखायेंगे । युवा बल्लेबाज रियान पराग ने ट्वीट कर कहा है कि इस बार मेरी अंतरात्मा कहती है कि मैं इस आईपीएल में एक ओवर में 4 छक्के मार रहा हूं। अब देखने वाली बात है वो कर सकते है या नहीं ।

इस साल डोमेस्टिक सीजन में किया था अच्छा प्रदर्शन

रियान पराग ( Riyan Parag)  डोमेस्टिक क्रिकेट में असम के तरफ से खेलते है । इस बार का डोमेस्टिक सीजन उनके लिया काफी अच्छा बीता है । उन्होंने बल्ले और गेंद दोनो से ही इस बार असम के लिए अच्छी प्रदर्शन की है । इसके अलावा उन्होंने हाल ही में हुए गुवाहाटी प्रीमियर लीग में भी बेहतरीन प्रदर्शन किया है । रियान ने गुवाहाटी प्रीमियर लीग के 12 मैचों में 683 रन बनाए है इसके साथ साथ उन्होंने 29 विकेट भी लिया जिसके चलते उन्हें मैन ऑफ द सीरीज का खिताब से भी नवाजा गया था । इसी कारण राजस्थान रॉयल इस सीजन उनसे अच्छा प्रदर्शन की उम्मीद करेगी ।

बड़े प्लेटफॉर्म पर नहीं कर पाए है अभी तक अच्छा प्रदर्शन

यूं तो रियान पराग (Riyan Parag) हमेशा अपने घरेलू टीम असम के लिए अच्छा प्रदर्शन करते है मगर वो अभी तक आईपीएल जैसे बड़े प्लेटफॉर्म वो अभी तक खुद को साबित नही कर पाए है । इसी कारण रियान पराग के पास आखिरी मौका होगा अपने आप को साबित करना का । अभी तक रियान पराग ने आईपीएल में 47 मैचों में केवल 522 रन ही बना पाए है जिसमें उनका स्ट्राइक रेट भी उतना प्रभावशाली नही रहा है । इसी कारण उनके पास खुद को साबित करना का ये आखिरी मौका होगा ।

"