Rohit Sharma

INDvsWI: भारत (Team India) और वेस्टइंडीज (West Indies) के बीच 6 फरवरी से 3 वनडे मैचों के सीरीज की शुरुआत हो रही है। चोट से उभरने के बाद कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टीम में वापसी की है। जिससे टीम को काफी मजबूती मिलेगी। वहीं, अफ्रीकी दौरे पर खराब प्रदर्शन करने वाले अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) को टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है।

रविचंद्रन अश्विन को दिखाया बाहर का रास्ता

R Ashwin

दरअसल , हाल ही में कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) चोट से उभरते हुए टीम में वापसी कर रहे हैं। आगामी वनडे सीरीज को लेकर रोहित का टीम में होना बहुत जरूरी माना जा रहा है। रोहित की वापसी के साथ ही वेस्टइंडीज के खिलाफ जहां कई युवा खिलाड़ियों को टीम में जगह दी गई है तो वहीं, टीम के अनुभवी ऑफ स्पिनर Ravichandran Ashwin को टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। जिसको लेकर सवाल उठने लगा है।

विराट ने 4 साल बाद टीम में दी थी जगह

Virat Ashwin

बता दें टेस्ट में Ravichandran Ashwin हमेशा से ही टीम इंडिया की सबसे बड़ी ताकत रहे हैं। लेकिन खराब प्रदर्शन के कारण वह करीब 4 सालों से टी20 और वनडे टीम से बाहर चल रहे थे। हालांकि विराट कोहली की कप्तनी में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप 2021 में उन्होंने जोरदार वापसी की थी। इसके साथ ही अश्विन ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में सबसे किफायती गेंदबाजी करते हुए कई विकेट्स झटके। लेकिन साउथ अफ्रीका दौरे में अश्विन का खराब प्रदर्शन देखते हुए उन्हें टीम से फिर से ड्रॉप कर दिया गया।

Rohit Sharma बने वनडे कप्तान

Rohit Sharma के वापस आते ही इस दिग्गज को दिखाया गया बाहर का रास्ता, विराट का है करीबी खिलाड़ी

बता दें कि रोहित को हाल ही में विराट कोहली (Virat Kohli) की जगह भारतीय टी20 टीम का कप्तान बनाया गया था। जिसके बाद उन्हें वनडे सीरीज का भी कप्तान बनाया गया। हाल ही में रोहित शर्मा (Rohit Sharma)अपनी चोट से उभरते हुए टीम इंडिया में वापसी कर चुके है। बतौर कप्तान वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू सीरीज में वह अच्छा प्रदर्शन करना चाहेंगे।

भारतीय वनडे टीम

Rohit Sharma के वापस आते ही इस दिग्गज को दिखाया गया बाहर का रास्ता, विराट का है करीबी खिलाड़ी

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, शिखर धवन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा और आवेश खान।

"