Shadab Khan : पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज खेली गई जहां पाकिस्तान के टीम को अफगानिस्तान के हाथों 2-1 से हार का सामना करना पड़ा। पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच खेले गए इस सीरीज में पाकिस्तान ने पीएसएल में शानदार प्रदर्शन करने वाले युवा खिलाड़ियों को मौका दिया था लेकिन वो अफगानिस्तान के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करने में नाकामयाब रहे । सीरीज में मिली हार के बाद टीम के कप्तान शादाब खान ने बाबर आजम और मोहम्मद रिज़वान के तारीफ कर दी ।
तीसरे मैच में मिली लेकिन 2-1 से हार गए सीरीज

पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच कल सोमवार को तीन मैचों की टी 20 सीरीज का तीसरा मैच खेला गया जहां पाकिस्तान के टीम ने पहले दोनो मैचों में मिली हार के बाद तीसरे मुकाबलों को 66 रनो से अपने नाम कर लिया । इस मैच में मिली जीत के कारण पाकिस्तान की टीम अफगानिस्तान के हाथों क्लीन स्वीप होने से बच गई । पाकिस्तान के इस सीरीज में मिली हार के बाद शादाब खान ने बाबर आजम और मोहम्मद रिज़वान के लिए ऐसा कुछ कहा जिससे उन्होंने सभी का दिल जीत लिया ।
बाबर आजम और मोहम्मद रिज़वान के बारे में शादाब खान ने बोला

अफगानिस्तान के साथ खेले गए इस 3 मैचों की टी20 सीरीज में पाकिस्तान के टीम ने अपने सारे युवा खिलाड़ियों को मौका दिया था जिसके कारण बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान और कई सारे सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया था। सीरीज में मिली हार के बाद शादाब खान ने बाबर आजम और बाकी खिलाड़ियों के बारे में बात करते हुए कहा ,
“लोग बाबर और रिजवान की आलोचना करते हैं, भले ही वे परफॉर्म करें या नहीं. उन हमेशा स्ट्राइक रेट की एक तलवार लटकी रहती है.हम चहाते थे कि युवा खिलाड़ी इंटरनेशनल क्रिकेट में आएं, क्योंकि वो पीएसएल में परफॉर्म कर रहे थे, इसलिए हमने सोचा कि वो अच्छे स्ट्राइक रेट खेलेंगे. लेकिन अब, हमारे देश को ये पता चल गया होगा कि अनुभव मायने रखता है और हमारे सीनियर्स को वो सम्मान नहीं मिलता जिसके वो हकदार हैं.”
बाबर और रिज़वान को स्ट्राइक रेट को लेकर किया जाता है ट्रोल

पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम एवं उपकप्तान मोहम्मद रिजवान टी20 क्रिकेट में पाकिस्तान के लिए पिछले कुछ सालों से सलामी बल्लेबाजी कर रहे है। दोनो ही बल्लेबाजों ने पिछले 2-3 सालो में पाकिस्तान के टीम को कई बार अपने दम पर मैच जीतवाया है लेकिन कई बार पाकिस्तान के फैंस उनके स्ट्राइक रेट पर काफी सवाल खड़े करते है जो कभी कभी पाकिस्तान के हार का मुख्य कारण बन जाता है । लेकिन इस सीरीज में नए खिलाड़ियों के प्रदर्शन को देखकर पाकिस्तान के दर्शकों को बाबर आजम और मोहम्मद रिज़वान की याद जरूर आई होगी ।