जिस गेंदबाज ने किया था आईपीएल का पहला सुपर ओवर, जिसे बनाया था शेन वॉर्न ने स्टार जानिए वो गेंदबाज अब कहां और क्या करता हैं

आईपीएल का पहला सीजन साल 2008 में खेला गया था जिसमें राजस्थान रॉयल्स ने शेन वॉर्न (Shane Warne) के नेतृत्व में चेन्नई सुपर किंग्स को हराकर विजेता बनी थी । उस सीजन राजस्थान रॉयल्स के टीम में एक भारतीय खिलाड़ी मौजूद थे जो लगातार 140 से भी ज्यादा गति से तेज गेंदबाजी करते थे मगर अचानक से कुछ साल बाद वो अचानक से क्रिकेट जगत से बाहर हो गए । तेज गेंदबाज को शेन वार्न ने स्पेशल नाम दिया था।

IPL में डाला था सबसे पहला सुपर ओवर

जिस गेंदबाज ने किया था आईपीएल का पहला सुपर ओवर, जिसे बनाया था शेन वॉर्न ने स्टार जानिए वो गेंदबाज अब कहां और क्या करता हैं

आज हम जिस गेंदबाज के बारे में इस पोस्ट में बात करने जा रहे है वो आईपीएल इतिहास के सबसे पहला सुपर ओवर डालने वाले गेंदबाज था । उनका नाम आप में से बहुत कम ही लोग जानते होंगे । हम राजस्थान रॉयल्स के पूर्व तेज गेंदबाज और कप्तान शेन वॉर्न के चाहते हम लेफ्ट आर्म तेज गेंदबाज कामरान खान की बात कर रहे है । भारत का ये तेज गेंदबाज लगातार 140 से ज्यादा गति से गेंद डालते थे । उन्हे उनके कप्तान शेन वॉर्न द्वारा खूब पसंद किया जाता था ।

Shane Warne ने दिया था स्पेशल नाम

जिस गेंदबाज ने किया था आईपीएल का पहला सुपर ओवर, जिसे बनाया था शेन वॉर्न ने स्टार जानिए वो गेंदबाज अब कहां और क्या करता हैं

उस समय राजस्थान रॉयल्स के टीम का कप्तान रहे शेन वार्न ने भारत के इस तेज गेंदबाज की तुलना टॉरनेडो यानी तूफान से कर दी थी । यहीं नहीं उस समय एक वक्त ऐसा भी था जब भारतीय तेज गेंदबाज लगातार सटीक यॉर्कर डाला करते थे जिसके कारण उनका तुलना कई लोग लसिथ मलिंगा से भी होने लगी थी । लेकिन देखते ही देखते वो क्रिकेट के दुनिया से गायब हो गए जिसके बाद उन्होंने कभी प्रोफेशनल क्रिकेट में वापसी नहीं की ।

2010 में लगा था चेकिंग का आरोप जिसके बाद हो गए थे गायब

कामरान खान पर साल 2010 के दौरान एक मैच में चेकिंग का आरोप लगा था जिसके बाद उन्हें कई सारे मैचों से बाहर किया गया था । फिर साल 2011 में उन्हे पुणे वॉरियर्स के फ्रेंचाइजी ने खरीदा था मगर उन्हे मौका नहीं मिल पाया था । कामरान खान उसके बाद अपने घर का पलनपोषन करने के लिए मुंबई में पेशावर क्रिकेट खेला करते थे । वो इस समय एयर इंडिया के टीम के तरफ से खेलते हैं। बता दे उन्होंने आईपीएल में 9 मैच खेला था जिसमें उन्होंने 9 विकेट लिया था ।

"