Shardul Thakur के इस तरह आउट होने पर भड़क गए थे रोहित
Shardul Thakur के इस तरह आउट होने पर भड़क गए थे रोहित

टीम इंडिया के शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) का जब भी नाम लिया जाता है , तो सबसे पहले सभी को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनका पहला टेस्ट अर्धशतक याद आता है। जहां गाबा के मैदान पर शार्दुल ने कंगारू टीम की जमकर धुनाई की थी। बता दें शार्दुल ने कई बार ये साबित किया है कि उन्होंने सिर्फ गेंद से ही नहीं बल्कि बल्ले से भी अपनी उपयोगिता साबित की है।

हालांकि कई बार ऐसा भी हुआ है जब शार्दुल (Shardul Thakur) की वजह से टीम इंडिया के खिलाड़ी भड़क गए थे, उन्हीं में से एक वाक्या है गाबा टेस्ट से जुड़ा जहां रोहित शर्मा ने शार्दुल पर जमकर भड़ास निकाली, जिसका खुलासा उस वक्त टेस्ट कप्तान रहे अंजिक्ये रहाणे ने किया है। आइये जानते है इस बारे में विस्तार से…

Shardul Thakur को लेकर ‘बंदों में था दम’ डॉक्यूमेंट्री में दर्ज है ये अनुसना किस्सा

Shardul Thakur को लेकर 'बंदों में था दम' डॉक्यूमेंट्री में अनुसना किस्सा
Shardul Thakur को लेकर ‘बंदों में था दम’ डॉक्यूमेंट्री में अनुसना किस्सा

दरअसल हाल ही में भारतीय टीम के क्रिकेटर अंजिक्ये रहाणे (Ajinkya Rahane) ने एक ऐसा किस्सा शेयर किया है जिसके बार में शायद ही आपने कभी सुना होगा। बता दें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गाबा टेस्ट के दौरान पहली पारी में शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) ने पहला टेस्ट अर्धशतक जडा था। उसी टेस्ट में भारतीय कप्तान थे अंजिक्ये रहाणे। उन्होंने बंदों में था दम नाम की डॉक्यूमेंट्री में इससे जुड़ी कहानी के बारे में विस्तार से बताया है।

उन्होंने कहा,

“ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गाबा टेस्ट में हमें 328 रन का टारगेट मिला था। इस लक्ष्य का पीछा करते हुए हमने मयंक अग्रवाल और वॉशिंगटन सुंदर के विकेट जल्दी-जल्दी गंवा दिए थे। इसके बाद ऋषभ पंत का साथ निभाने के लिए शार्दुल ठाकुर क्रीज पर आए। तब भारत को जीत के लिए 10 रन चाहिए थे। जब शार्दुल बैटिंग के लिए जा रहे थे, तब रोहित ने उनसे कहा कि आपके पास हीरो बनने का अच्छा मौका है। शार्दुल बस, सिर हिलाकर बल्लेबाजी के लिए चला गया था”

धोनी के छक्के को शार्दुल ने अपने जहन में बैठाया था

&Quot;मैच खत्म होने दो, मैं उसे सबक सिखाउंगा...&Quot;, इस बल्लेबाज को आउट होता देख जब Rohit Sharma ने खोया था आपा, रहाणे ने सुनाई ये कहानी

दरअसल जिस वक्त ये घटना घटी, उस समय आर अश्विन भी वहीं बैठे थे। उन्होंने इस घटना को याद करते हुए कहा, “जैसे ही शार्दुल बल्लेबाजी के लिए जाने वाले थे, रोहित ने उनसे कहा,” शार्दुल, आप मैच खत्म करके ही लौटना। उन्होंने ठीक यही कहा, मैं शार्दुल को अच्छे से समझता हूं।

मुझे लगता है कि उन्होंने 2011 के विश्व कप में महेंद्र सिंह धोनी का छक्का और रवि शास्त्री की कॉमेंट्री को शायद जहन में बैठा रखा था। वो फिल्म, वो किताब, वो सारा लम्हा उनके दिमाग में था। इसलिए शार्दुल ने भी बाउंड्री से मैच खत्म करने की कोशिश में बड़ा शॉट खेला। लेकिन, गेंद शॉर्ट स्क्वेयर लेग की तरफ गई और वो कैच आउट हो गए और ड्रेसिंग रूम में बैठे सभी लोग यही कह रहे थे कि शार्दुल यह क्या कर दिया?”

Shardul Thakur के इस तरह आउट होने पर भड़क गए थे रोहित

Shardul Thakur के इस तरह आउट होने पर भड़क गए थे रोहित
Shardul Thakur के इस तरह आउट होने पर भड़क गए थे रोहित

वहीं रहाणे ने उस लम्हे को याद करते हुए बताया, “रोहित मेरे बगल में बैठे थे और शार्दुल के जीत के करीब पहुंचकर इस तरह के शॉट मारने से उनका गुस्सा फूट पड़ा था। मुझे याद है, तब रोहित ने कहा था कि बस मैच खत्म हो जाने दो, हम एक बार जीत जाएं, मैं शार्दुल को सबक सिखाऊंगा.”

तब अंजक्यि ने रोहित से कहा था, “अभी के लिए भूल जाओ, एक बार मैच खत्म हो जाने के बाद हम इस पर बात कर लेंगे, अच्छी बात ये  रही कि उस समय भारत को जीतने के लिए ज्यादा रन नहीं चाहिए थे.” वहीं शार्दुल (Shardul Thakur) के आउट होने के बाद अगली ही गेंद पर पंत ने चौका लगाकर भारत को न सिर्फ गाबा टेस्ट में जीत दिलाई थी, बल्कि सीरीज भी टीम इंडिया की झोली में आ गई थी।

"