'अल्लाह के बाद सचिन थे जिन्होंने....' Shoaib Akhtar ने सचिन तेंदुलकर को लेकर दिया बड़ा बयान
'अल्लाह के बाद सचिन थे जिन्होंने....' Shoaib Akhtar ने सचिन तेंदुलकर को लेकर दिया बड़ा बयान

पाकिस्तान के पूर्व स्टार गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) अकसर अपने बेबाक बयानों की वजह से सुर्खियां बटोरते रहते है। जहां इंटरनेशनल करियर में भी इस गेंदबाज ने अपनी रफ्तार भरी गेंदबाजी से बड़े दिग्गज बल्लेबाजों को परेशान किया तो वहीं अब ये एक एक्सपर्ट के तौर पर एक से बढ़कर एक बयान जारी करते रहते हैं। हाल ही में Shoaib Akhtar ने एक ऐसा ही किस्सा शेयर किया है जिसमें उन्होंने 23 साल बाद सचिन तेंदुलकर की तारीफ करते हुए उनकी अपनी जिंदगी में अहमियत बताई है। आइये जानते है इस बारे में…

Shoaib Akhtar ने 23 साल बाद की सचिन तेंदुलकर की तारीफ

Shoaib Akhtar ने 23 साल बाद की सचिन तेंदुलकर की तारीफ
Shoaib Akhtar ने 23 साल बाद की सचिन तेंदुलकर की तारीफ

दरअसल पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) अपने एक से एक बयानों के चलते लाइमलाइट में बने रहती है। हाल ही में उन्होंने अपने जीवन से जुड़ा 23 साल पुराना किस्सा शेयर किया है। जो कि महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर से जुड़ा हुआ है। बता दें सन 1999 से जुड़े टेस्ट मैच को याद करते हुए शोएब ने कहा, मैंने सकलैन मुश्ताक से पूछा कि क्रिकेट का भगवान कौन है? उन्होंने कहा सचिन तेंदुलकर। मैंने उनसे बोला अगर मैं सचिन को आउट कर दूं तो क्या होगा। वह बोले मैंने पिछले दो मैचों में उन्हें आउट का गै। हमारे बीच बहस शुरु हुई है कि उन्हें स मैच में कौन आउट करेगा’

‘सचिन को आउट करने का पूरा फोक्स था’

Shoaib Akhtar ने 23 साल बाद की सचिन तेंदुलकर की तारीफ
Shoaib Akhtar ने 23 साल बाद की सचिन तेंदुलकर की तारीफ

इसके साथ ही शोएब (Shoaib Akhtar) ने टेस्ट मैच को याद करते हुए कहा, ” जब सचिन मैदान पर स्ट्राइक लेने के लिए तैयार हो रहे थे, तब वसीम अकरम ने मुझे बॉल को रिवर्स स्विंग करवाने की सलाह दी। उन्होंने मुझे कहा कि बॉल पिच पर पड़ने के बाद विकटों पर ही खत्म होनी चाहिए। मैं उन्हें आउट करने को लेकर काफी चिंतित था। लेकिन जब मैंने दौड़ना शुरु किया तो मेरा पूरा फोकस मेरे रन-अप पर था क्योंकि मैं उसे पूरी तरह से सही करना चाहता था”

YouTube video

शोएब ने सचिन को आउट कर बनाई अपनी पहचान

Shoaib Akhtar ने सचिन को आउट कर बनाई अपनी पहचान
Shoaib Akhtar ने सचिन को आउट कर बनाई अपनी पहचान

रावलपिंडी एक्सप्रेस के नाम से जाने जाने वाले शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने कहा, जिस लम्हें में सचिन ने अपना बल्ला उठाय़ा, मुझे समझ आ गया था कि वह आउट होने वाले हैं। उनकी बैकलिफ्ट काफी ऊंची थी और मुझे पता था कि बॉल रिवर्स स्विंग हो रही है। मैं रिजल्ट से बिलकुल भी सरप्राइज नहीं था क्योंकि मैंने वहीं प्लान किया था। वहीं पाकिस्तानी स्टार ने आगे कहा कि जब मैनें सचिन को आउट किया तब ग्राउंड पर बिलकुल सन्नाटा पसर गया। वहीं सिर्फ हमारी आवाज आ रही थी।

उन्होंने कहा, सचिन को आउट करने के बाद मैंने उन्हें ये बात बताई कि मुझे अल्लाह के बाद किसी ने स्टार बनाया तो वह तुम हो। उन्होंने कहा, ऐसा क्यों? मैंने बोला अगर मैं तुम्हें आउट नहीं करता तो मेरा नाम नहीं बनता इसलिए। सचिन ने कहा ऐसा नहीं तुम इसे डिजर्व करते हो।

"