Virat kohli: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और लोकप्रिय मिडल आर्डर बल्लेबाज़ विराट कोहली (Virat kohli) अपने आक्रामक रूप के लिए भी काफी ज्यादा जाने जाते है। वो मैदान पर काफी ज्यादा एक्टिव रहते है जिस कारण उनकी सामने वाले खिलाड़ी या किसी न किसी से नोक-जोक होते ही रहती है। उनकी ये आक्रामकता कभी-कभी टीम के काम भी आती है जहां ये टीम को जीत दिलाने में मदद करती है। हालांकि उनका गुस्सा कभी भारी भी पड़ता है। उनके इसी आक्रामकता के कारण उन्हें एक बार बैन भी किया जा रहा था लेकिन वो बाल-बाल बच गए थे।
ऑस्ट्रेलिया के फैंस को दिखाई थी उँगली

विराट कोहली (Virat Kohli) को उनकी आक्रमकता भारी पड़ने वाली थी जब उन्होंने अपने कैरियर के शरूआत में ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में चल रहे टेस्ट मुक़ाबले के दौरान मौजूद फैन्स को अपनी मिडल फिंगर दिखा दी थी। विराट कोहली (Virat Kohli) ने खुद इस घटना के बारे में जिक्र किया था और उन्होंने सभी से बात करते हुए बताया कि सिडनी में उन्होंने फैन्स को उँगली दिखा दी थी और उसके अगले दिन मैच रेफरी ने उन्हें उनके आफिस में बुलाया था। विराट कोहली (Virat Kohli) ने घटना का जिक्र करते हुए कहा कि मैच रेफरी ने उनसे पूछा कि बाउंडरी लाइन पर क्या हुआ था।
इसे भी पढ़ें:- ‘मैंने श्रीसंत को बहुत कुटा’ शर्मनाक हार के बाद भी पाकिस्तानी बल्लेबाज की नहीं उतरी गर्मी, गेंदबाजों पर की ये टिप्पणी
विराट कोहली ने माँगी माफी

विराट कोहली (Virat Kohli) ने बताया कि जब रेफरी ने उनसे पूछा कि बाउंड्री लाइन पर क्या हुआ था तब उन्होंने बोला कि कुछ नही हुआ था लेकिन रेफरी ने उनके सामने न्यूजपेपर रख दिया जिसमें उंगली दिखाते हुए उनकी तस्वीर थी। विराट कोहली ने आगे बताया कि उन्होंने तुरंत मैच रेफरी से माफी मांग ली और बैन नही करने की गुजारिश करी। उनकी इस गुजारिश को मैच रेफरी ने मान लिया और उन्हें बैन नही किया। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि मैच रेफरी ने विराट कोहली (Virat Kohli) से कहा था कि
“अभी आप युवा हो और ये सब हरकते कर के अपना कैरियर मत बर्बाद करो।”
इसे भी पढ़े: महीने भर भूखे-प्यासे रहकर यह 5 खिलाड़ी टीम को जिताने के लिए लगा देते हैं जान, देश के लिए नहीं छोड़ते कोई कसर