&Quot;सचिन और कोहली की विरासत को आगे ले जाएंगे शुभमन गिल&Quot;, पूर्व भारतीय चयनकर्ता का बड़ा दावा

“सचिन और कोहली की विरासत को आगे ले जाएंगे Shubhman Gill”, पूर्व भारतीय चयनकर्ता का बड़ा दावा

भारत के युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल आजकल चर्चा का विषय बने हुए हैं। एकदिवसीय क्रिकेट में उन्होंने पिछले कुछ समय में उम्दा प्रदर्शन किया है। शतक से लेकर दोहरे शतक तक, उन्होंने कई पारियों में जमकर रन बनाए हैं। ऐसे में उन्होंने कई क्रिकेट पंडितों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर लिया है। उनको वैसे भी भारतीय क्रिकेट का भविष्य माना जाता हैं, लेकिन अब पूर्व भारतीय चयनकर्ता ने उनको अगला सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली बता दिया हैं।

सचिन-कोहली की विरासत को आगे ले जाएंगे गिल

भारत के पूर्व विकेटकीपर और चयनकर्ता सबा करीम ने हाल ही में शुभमन गिल (Shubhman Gill) के बारे में बात करते हुए एक बड़ी भविष्यवाणी की हैं। उनका कहना है कि सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली जैसे दिग्गजों की विरासत को शुभमन गिल ही आगे लेकर जा सकते हैं। बता दें कि यह एक बड़ा दावा माना जा रहा है। सबा करीम (Saba Karim) ने यह भी कहा कि भारतीय टीम जिस खिलाड़ी की तलाश लंबे समय से कर रही थी। वह उन्हें मिल गया है। वह और कोई नहीं बल्कि शुभमन गिल ही हैं। सबा आगे कहते हैं कि “उसके अंदर बड़ी पारी खेलने की वैसी ही लालसा है जैसी विराट कोहली (Virat Kohli) और सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) सरीखे बल्लेबाजों में देखने को मिली थी”।

बाक़ी है शुभमन की असली परीक्षा

हालांकि सबा करीम यह भी मानते हैं कि शुभमन गिल की असली परीक्षा होनी अभी बाकी है। जो कि टेस्ट क्रिकेट में होने वाली है। करीम को इस बात का पूरा भरोसा है कि गिल के अंदर वह काबिलियत हैं कि वह टेस्ट क्रिकेट के एक बेहतरीन बल्लेबाज बन सकते हैं।अब देखना दिलचस्प होगा कि शुभमन गिल टेस्ट क्रिकेट की मुश्किल परिस्थितियों में खुद को कैसे ढालते हैं। क्योंकि सचिन और विराट ने अनगिनत मुश्किल मौकों पर अपने आप को साबित किया है। ऐसे में इन दोनों की विरासत को आगे ले जाने के लिए गिल को एक बल्लेबाज के रूप में हर चुनौती से निडरता पूर्वक गुजरना होगा।