Sunil Gavaskar Virat Kohli

Sunil Gavaskar: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली इस समय आलोचकों के निशाने पर है. पिछले कई महीनों से वो अपने क्रिकेट करियर की आज तक की सबसे खराब फॉर्म से गुजर रहे है. किसी भी फॉर्मेट की बात करे चाहे टेस्ट हो या वनडे या टी20 उनका बल्ला खामोश ही नज़र आता है. आईपीएल में भी उनका प्रदर्शन काफी खराब रहा है. इंग्लैंड के खिलाफ भी टेस्ट और टी20 दोनों ही फॉर्मेट में उनके बल्ले से रन नहीं निकले.

खराब प्रदर्शन पर बार बार मौके मिलने पर कई दिग्गज उन्हें टीम इंडिया से बाहर करने तक की भी बात कर चुके है. लेकिन ऐसे में पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने विराट कोहली का बचाव करते हुए इंडियन टीम के कप्तान की ही क्लास लगा दी.

विराट के बजाए रोहित पर क्यों नहीं होती बात – Sunil Gavaskar

Sunil Gavaskar

कोहली के खराब प्रदर्शन पर हो रही आलोचना के बीच विराट को सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) का साथ मिला है. सुनील गावस्कर ने कोहली की फॉर्म पर बात करते हुए कहा, ‘जब अन्य बल्लेबाज रन नहीं बनाते हैं, तो कोई भी इसके बारे में बात नहीं करता है. फॉर्म टेम्परेरी है और क्लास परमानेंट है, लेकिन आप सिर्फ फॉर्म की बात कर रहे हैं. अभी जिस तरह टीम खेल रही है, वहां आप कुछ बार फेल हो सकते हैं.” 

“मुझे यह समझ में नहीं आता कि जब रोहित शर्मा रन नहीं बनाते हैं तो कोई इसके बारे में बात क्यों नहीं करता है. जब कोई अन्य खिलाड़ी रन नहीं बनाता है, तो कोई भी इसके बारे में बात नहीं करता है.”

टी20 वर्ल्ड कप के चयन में अभी काफी समय

कोहली पर ही क्यों रोहित की भी करो बात...,&Quot; सुनील गावस्कर ने किया विराट का बचाव कही ये बड़ी बात

हाल ही में कोहली की फॉर्म को देखते हुए उन्हें टी20 वर्ल्ड कप में जगह ना देने की भी मांग उठ चुकी है. ऐसे में सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने कहा, वर्ल्डकप के लिए टीम का ऐलान करने में अभी दो महीने हैं, ऐसे में सिलेक्शन कमेटी आपके पास है और टीम अनाउंस करने से पहले सभी चीज़ों को परखा जाएगा. अभी से इसके बारे में बात करना ठीक नहीं है, थोड़ा समय देना चाहिए.”

Kapil Dev ने Virat Kohli पर दिया था बड़ा बयान

Virat Kohli

1983 में इंडिया को वर्ल्ड कप में जीत दिलवाने वाले और बेहतरीन आलराउंडर कपिल देव का मानना है की कोहली को अब टीम के बाहर करना चाहिए. उन्होंने बयान देते हुए कहा,”अगर आप टेस्ट के दूसरे सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज अश्विन को टीम से बाहर बैठा सकते है तो विश्व का नंबर एक खिलाड़ी भी बाहर बैठ सकता है.”

कपिल देव ने कहा, “मैं चाहता हूं कि कोहली रन बनाए लेकिन इस समय विराट कोहली उस तरह से नहीं खेल रहे है जिनको हम जानते है. उन्होंने अपने प्रदर्शन के दम पर अपना नाम बनाया है और अगर वह प्रदर्शन नहीं करेंगे तो नये खिलाड़ियों को आप बाहर नहीं रख सकते है.”

"