बेहतरीन ओपनर की लिस्ट में शुमार Murali Vijay जल्द ले सकते हैं संन्यास, पिछले 3 साल से Team में नहीं मिल रहा मौका

टीम इंडिया में रोहित शर्मा के बतौर कप्तान एंट्री लेने के बाद जहां टीम का प्रदर्शन काफी बेहतरहीन हो गया है, तो वहीं टीम में कई तरह के बड़े फेरबदल भी देखने को मिल रहे हैं। जहां, रोहित के आते ही कई युवा खिलाड़ियों को टीम में जगह दी गई है, तो वहीं कुछ दिग्गज खिलाड़ियों को टीम से बाहर का रास्ता भी देखना पड़ रहा है। आज हम उस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं जो पिछले 3 साल से टीम से बाहर चल रहा है। सेलेक्टर्स द्वारा लगातार नजरअंदाज किए जाने के बाद ऐसा कयास लगाया जा रहा है कि जल्द ही ये खिलाड़ी संन्यास की घोषणा कर सकता है।

Murali Vijay जल्द ले सकते हैं संन्यास

Murali Vijay

दरअसल टीम इंडिया में रोहित शर्मा को हाल ही में टेस्ट कप्तान की पद भी सौंपी गई है, जिसके बाद भारत ने लगातार कई सीरीज अपने नाम दर्ज की है, वहीं उनकी कप्तानी की हर जगह प्रशंसा हो रही है। रोहित ने कई युवा खिलाड़ियों को मौका दिया , तो वहीं चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे जैसे दिग्गजों का टीम से पत्ता कट गया है। ऐसा ही एक और दिग्गज खिलाड़ी एक और है जो लंबे समय से टीम में आने के लिए तरस रहा है।

Murali Vijay

बता ये खिलाड़ी और कोई नहीं भारतीय टेस्ट टीम के ओपनिंग बल्लेबाज मुरली विजय (Murali Vijay) ही है, जिन्होंने अपने प्रदर्शन से टीम इंडिया को कई बार मैच जिताए है। लेकिन पिछले कुछ सालों से विजय को टेस्ट करियर में विजय नहीं मिल रही है। उनका लगातार फ्लॉप प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें टीम से बाहर कर रखा है। ऐसे में कहा जा रहा है कि विजय जल्दी ही संन्यास लेने का ऐलान कर सकते है।

Murali Vijay

वहीं, दिसंबर साल 2018 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुरली विजय ने अपना आखिरी टेस्ट मैच खेला था। उसके बाद पहले मयंक अग्रवाल और बाद में रोहित शर्मा ने टीम से उनका पत्ता पूरी तरह काट दिया है। अब ऐसा लगता भी नहीं कि विजय को दोबारा टीम में कभी जगह मिल पाएगी। ऐसा इसलिए भी क्योंकि विजय क्रिकेट में इतने एक्टिव नहीं है और रोहित भी टीम के कप्तान बन चुके हैं।

बेस्ट ओपनर हैं रोहित शर्मा

बेहतरीन ओपनर की लिस्ट में शुमार Murali Vijay जल्द ले सकते हैं संन्यास, पिछले 3 साल से Team में नहीं मिल रहा मौका

इस समय रोहित शर्मा टीम इंडिया के ही नहीं बल्कि दुनिया के भी बेस्ट ओपनिंग बल्लेबाज में शुमार है। उन्हें हाल ही में तीनों फॉर्मेंटों का कप्तान बनाया गया है। जिसके बाद टीम इंडिया काफी शानदार प्रदर्शन कर जीत अपने नाम कर रहा है। बता दें वनडे और टी20 में दुनिया पर राज करने वाले रोहित के नाम पहले टेस्ट क्रिकेट में कोई भी शतक विदेशी धरती पर नहीं था, लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ हाल ही में खत्म हुए दौरे पर उन्होंने ये कारनामा भी कर दिखाया है।

वहीं, रोहित के नाम वनडे क्रिकेट में 3 डबल सेंचुरी हैं, मौजूदा समय में कोई भी दूसरा बल्लेबाज रोहित के इस रिकॉर्ड के आस-पास भी नहीं है। ऐसे में मुरली विजय (Murali Vijay) का टीम से बाहर होना ही है, उनकी जगह रोहित शर्मा शानदार फॉर्म में ओपनिंग कर रहे है।

Murali Vijay का टेस्ट करियर

Murali Vijay

मुरली विजय (Murali Vijay) ने टेस्ट क्रिकेट में कुल 61 मैच खेले, जिसमें उन्होंने 3982 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 12 शतक भी निकले. वनडे और टी20 क्रिकेट में उन्हें ज्यादा मौके नहीं मिले और वो कुछ खास कर भी नहीं पाए. पिछले 3 साल से वो टीम से बाहर हैं और अब रोहित शर्मा और केएल राहुल की फॉर्म को देखते हुए लगता है कि उन्हें आने वाले समय में टीम में जगह मिलेगी भी नहीं.

"