शुरू हुआ टीम इंडिया का विदेशी दौरा साल के अंत में होगी अब घर वापसी, देखें पूरा शेड्यूल

Team India Schedule: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच हाल ही में पांच मैचों की सीरीज का समापन हुआ है. इस सीरीज में साउथ अफ्रीका और इंडियन दोनों ही टीमों ने दो दो मैच जीते पर निर्णायक मुकाबले के बारिश में धुल जाने के कारण सीरीज ड्रा से ही संतोष करना पड़ा. इस सीरीज के खत्म होने के बाद भी इंडियन क्रिकेट फैन्स के लिए एंटरटेनमेंट में कोई भी कमी देखने को नहीं मिलने वाली है.

टीम इंडिया को जून महीने के आखरी सप्ताह में आयरलैंड के खिलाफ दो मैचों की सीरीज खेलनी है. इसके बाद साल के आखरी में एशिया कप और टी20 वर्ल्ड कप जैसे बड़े टूर्नामेंट भी खेलने है तो चलिए आज जानते है टीम इंडिया का आगामी छः महीने का क्रिकेट शेड्यूल और जानते है कौन कौन से सीरीज इंडिया को आगे खेलनी है.

आयरलैंड दौरा – 26 जून से 28 जून

Team India Schedule

Team India Schedule: इंडियन टीम का जून महीने में ही आगामी दौरा आयरलैंड के साथ खेले जाना है. इस टूर्नामेंट में उन्हें दो टी20 मैच खेले है. टीम पहली बार हार्दिक पंड्या की कप्तानी में आयरलैंड का दौरा करने वाली है. सीरीज का पहला मुकाबला 26 जून को खेला जायेगा जबकि दूसरा मुकाबला 28 जून को. इस सीरीज के लिए टीम इंडिया की घोषणा भी की जा चुकी है.

  • पहला मैच: आयरलैंड बनाम भारत : 26 जून पहला टी20 डबलिन
  • दूसरा मैच: आयरलैंड बनाम भारत : 28 जून दूसरा टी20 डबलिन

इंग्लैंड दौरा – 24 जून से 17 जुलाई

Team India Schedule: आयरलैंड के लिए BCCI ने एक अलग टीम का सिलेक्शन किया है और इंग्लैंड के लिए सीनियर खिलाडियों के साथ पिछले साल टेस्ट सीरीज का बचा हुआ एक टेस्ट खेला जाना है. इसके साथ ही इंडिया को वहां तीन वनडे और तीन टी20 मैच भी खेलने है. टेस्ट मैच की शुरुआत 1 जुलाई को होगी जबकि वनडे और टी20 सीरीज की शुरुआत क्रमश: 7 और 12 जुलाई से होगी.

  • वार्म-अप मैच : 24-27 जून
  • पांचवां टेस्ट मैच: 1- 5 जुलाई
  • पहला टी20: 7 जुलाई
  • दूसरा टी20: 9 जुलाई
  • तीसरा टी20: 10 जुलाई
  • पहला वनडे मैच: 12 जुलाई
  • दूसरा वनडे मैच: 14 जुलाई
  • तीसरा वनडे मैच: 17 जुलाई

वेस्टइंडीज़ दौरा

शुरू हुआ टीम इंडिया का विदेशी दौरा साल के अंत में होगी अब घर वापसी, देखें पूरा शेड्यूल

Team India Schedule: इंग्लैंड में दौरा खत्म करने के तुरत बाद ही इंडिया की टीम को वेस्टइंडीज़ के लिए रवाना होना होगा. टीम इंडिया की वेस्टइंडीज़ दौरे की शुरुआत 22 जुलाई को होगी. इस दौरें पर तेम तीन वनडे मैच और पांच टी20 मैच खेलेगी. इस सीरीज के आखिरी दो मैचों का आयोजन अमेरिका में किया जायेगा.

  • पहला वनडे: 22 जुलाई, पोर्ट ऑफ स्पेन
  • दूसरा वनडे: 24 जुलाई,  पोर्ट ऑफ स्पेन
  • तीसरा वनडे: 27 जुलाई,  पोर्ट ऑफ स्पेन
  • पहला टी20: 29 जुलाई  पोर्ट ऑफ स्पेन
  • दूसरा टी20: 1 अगस्त, सेंट किट्स एवं नेविस
  • तीसरा टी20: 2 अगस्त, सेंट किट्स एवं नेविस
  • चौथा टी20: 6 अगस्त, फ्लोरिडा
  • पांचवां टी20: 7 अगस्त, फ्लोरिडा

एशिया कप 2022

शुरू हुआ टीम इंडिया का विदेशी दौरा साल के अंत में होगी अब घर वापसी, देखें पूरा शेड्यूल

Team India Schedule: वेस्टइंडीज़ में 7 अगस्त तक दौरा करने के बाद इंडियन टीम एशिया कप में हिस्सा लेगी. इस टूर्नामेंट में टोटल छः टीम्स हिस्सा लेगी. इसमें से श्रीलंका, भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफ़ग़ानिस्तान का नाम तो पक्का है ही इसके अलावा एक टीम यूएई, कुवैत, सिंगापुर और हांगकांग में से क्वालीफाई होकर इस टूर्नामेंट का हिस्सा बनेगी. एशिया कप का आयोजन इस साल श्रीलंका में किया जाना है. अभी के लिए टूर्नामेंट की आधिकारिक घोषणा होना बाकी है लेकिन उम्मीद है की एशिया कप 27 अगस्त से शुरू होगा जिसमें कुल 13 मैच खेले जायेंगे.

टी20 वर्ल्ड कप 2022

शुरू हुआ टीम इंडिया का विदेशी दौरा साल के अंत में होगी अब घर वापसी, देखें पूरा शेड्यूल

Team India Schedule: एशिया कप के बाद इंडियन टीम को अक्टूबर में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप का ही हिस्सा बनना है. इस टूर्नामेंट की शुरुआत 16 अक्टूबर से शुरू होगा जिसमें क्वालीफाई मैच खेले जायेंगे और 22 अक्टूबर से राउंड 12 शुरू होगा. इंडिया का पहला मैच 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगी. इसके बाद दक्षिण अफ्रीका से भी भारत की भिड़ंत होगी तो वहीं, बाकी टीमों की तस्वीर क्वालीफायर चरण के बाद साफ होगी.

और पढ़िए:

इंग्लैंड दौरे से पहले Team India के दो सीनियर खिलाडियों की इस हरकत पर BCCI हुआ नाराज़, जल्द ले सकता है बड़ा एक्शन

विराट कोहली के बाद अपना टेस्ट डेब्यू करने वाले 4 खिलाडी भारतीय खिलाडी जो अब ले चुके है संन्यास

टी20 ब्लास्ट में ल्‍यूक राईट ने बनाया शानदार रिकॉर्ड, लीग में पांच हज़ार रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज़

"