Team India को मिला युवराज जैसा बल्लेबाज, अकेले दम पर T20 वर्ल्ड कप जिताने का रखता है जज्बा

भारतीय फैंस की निगाहें अब साउथ अफ्रीका और टीम इंडिया के बीच खेले जाने वाली टी20 सीरीज पर बनी हुई है, जिसका आगाज 9 जून से शुरु होने जा रहा है। ये टी20 सीरीज भारतीय टीम के लिए काफी अहम मानी जा रही है। ऐसा इसलिए क्योंकि इस साल के अंत में Team India को टी20 वर्ल्ड कप खेलना है, जिसके लिए सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों का टी20 वर्ल्ड कप टीम में चयन किया जाएगा। जहां पिछले साल T20 वर्ल्ड कप में शर्मनाक प्रदर्शन के बाद भारतीय टीम को बाहर का रास्ता देखना पड़ा था।

तो वहीं इस साल रोहित शर्मा की अगुवाई में Team India जीतने के इरादे से मैदान में उतरती नजर आएंगी। ऐसे में टीम इंडिया का एक खिलाड़ी अपने शानदार प्रदर्शन के चलते सुर्खियों में बना हुआ है, ऐसा कहा जा रहा है कि टीम को युवराज जैसा बल्लेबाज मिल गया है, जो अकेले दम पर टीम इंडिया को टी-20 वर्ल्ड कप जीता सकता है। आइये जानते है उस खिलाड़ी के बारे में…

Team India को मिला युवराज जैसा बल्लेबाज

Team India को मिला युवराज जैसा बल्लेबाज, अकेले दम पर T20 वर्ल्ड कप जिताने का रखता है जज्बा
Team India को मिला युवराज जैसा बल्लेबाज, अकेले दम पर T20 वर्ल्ड कप जिताने का रखता है जज्बा

दरअसल आईपीएल 2022 के खत्म होने के बाद टीम इंडिया के खिलाड़ियों का काफी बिजी शेड्यूल नजर आ रहा है। जहां 9 जून से भारतीय टीम को साउथ अफ्रीका के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है, तो वहीं इस सीरीज में खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन कर टी20 वर्ल्ड कप के लिए अपना टिकट कटवा लेंगे।

Team India को मिला युवराज जैसा बल्लेबाज, अकेले दम पर T20 वर्ल्ड कप जिताने का रखता है जज्बा
Team India को मिला युवराज जैसा बल्लेबाज, अकेले दम पर T20 वर्ल्ड कप जिताने का रखता है जज्बा

इसके साथ ही साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली जाने वाली सीरीज में उन खिलाड़ियों को मौका दिया है, जिन्होंने आईपीएल 2022 में बेहद ही शानदार प्रदर्शन का नजारा पेश किया था। वहीं इन खिलाड़ियों में एक खिलाड़ी ऐसा भी है जो आने वाले T20 वर्ल्ड कप में भारत की नैया को पार लगा सकता है। ये खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि दीपक हुड्डा ही है, जो पिछले कुछ समय से बेहतर प्रदर्शन का नजारा पेश कर रहे है। उन्हें युवराज सिंह जैसा बल्लेबाज कहा जा रहा है।

मिडिल ऑर्डर की समस्या हो सकती है दूर

Team India को मिला युवराज जैसा बल्लेबाज, अकेले दम पर T20 वर्ल्ड कप जिताने का रखता है जज्बा
Team India को मिला युवराज जैसा बल्लेबाज, अकेले दम पर T20 वर्ल्ड कप जिताने का रखता है जज्बा

 

बता दें Team India का मिडिल आर्डर अभी कुछ वक्त से कमजोर नजर आ रही है। जहां पहले युवराज सिंह और उसके बाद धोनी के जाने के बाद से भारत का मध्यम क्रम काफी ज्यादा कमजोर हो गया था,  लेकिन अब टीम को एक ऐसा बल्लेबाज मिल गया है, जो युवराज सिंह की तरह बल्लेबाजी करता है। ये खिलाड़ी और कोई नहीं दीपक हुड्डा ही है, जो विकेट बचाने के साथ-साथ लंबी बल्लेबाजी करने में सक्षम है।

वहीं आईपीएल 2022 में नई नवेली टीम लखनऊ सुपर जायंट्स की तरफ से खेलते हुए हुड्डा ने 15 मैचों में 400 रन बनाए , जिसमें इसका उनका स्ट्राइक रेट 136 से अधिक रहा था। वहीं इस बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर ही हैं उन्हें अब  साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए मौका दिया गया है।

ऐसा रहा है दीपक हुड्डा का खेल प्रदर्शन

Team India को मिला युवराज जैसा बल्लेबाज, अकेले दम पर T20 वर्ल्ड कप जिताने का रखता है जज्बा
Team India को मिला युवराज जैसा बल्लेबाज, अकेले दम पर T20 वर्ल्ड कप जिताने का रखता है जज्बा

वहीं अगर बात करें Team India के खिलाड़ी दीपक हुड्डा के खेल प्रदर्शन की तो बता दें उनके नाम नौ शतक और 15 अर्धशतक हैं। वहीं 74 लिस्ट ए मुकाबलों में उन्होंने 38.25 की औसत से 2257 रन बनाए है। इसमें उनके नाम चार शतक और 12 अर्धशतक हैं। वहीं 141 टी20 मुकाबले खेलकर दीपक हुड्डा ने 2172 रन बनाए हैं।

युवराज सिंह की आज भी टीम इंडिया को खलती है कमी

Team India को मिला युवराज जैसा बल्लेबाज, अकेले दम पर T20 वर्ल्ड कप जिताने का रखता है जज्बा
Team India को मिला युवराज जैसा बल्लेबाज, अकेले दम पर T20 वर्ल्ड कप जिताने का रखता है जज्बा

जब से भारतीय टीम से दिग्गज क्रिकेटर युवराज सिंह ने Team India से रिटायरमेंट लिया है तब से भारत का मध्यम क्रम काफी कमजोर नजर आ रहा है। वहीं भारत में ऐसे कम ही खिलाड़ी देखे गए हैं जो मिडिल ऑर्डर को संभालने में सक्षम हो, लेकिन अब दीपक हुड्डा के आने से या ऐसी उम्मीद की जा रही है कि ये कमी शायद पूरी हो सकती है।

इससे पहले भी नंबर 4 में बहुत से खिलाड़ी को मौका दिया गया लेकिन कोई भी खिलाड़ी युवराज सिंह जैसा प्रदर्शन करने में कामयाब नहीं हो सका। ऐसे में अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या दीपक हुड्डा युवराज सिंह की जगह को ले पाते हैं या नहीं कमी को पूरा कर पाते हैं या नहीं?

"