क्या Umran Malik को टी20 वर्ल्ड कप में मिलेगी जगह?, पूर्व कोच ने की बड़ी भविष्यवाणी!
क्या Umran Malik को टी20 वर्ल्ड कप में मिलेगी जगह?, पूर्व कोच ने की बड़ी भविष्यवाणी!

आईपीएल 2022 में अपनी तेज रफ्तार की गेंदबाजी से सभी को प्रभावित करने वाले तेज गेंदबाज उमरान मलिक (Umran Malik) चर्चा का विषय बने हुए हैं। बता दें आईपीएल में अपनी रफ्तार के कारण उन्हें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया में पहली बार शामिल किया गया। लेकिन दिल्ली में खेले गए पहले टी20 में उन्हें डेब्यू करने का मौका नहीं मिला था, जहां टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा।

जहां Umran Malik ने अपनी स्पीड से कई दिग्गजों को अपना दीवाना बनाया है। उनमें शामिल है भारतीय पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री का नाम , जिन्होंने उमरान मलिक को आगामी टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम में मौका मिलने को लेकर एक बड़ा दावा दिया है। आइये जानते है इस बारे में….

Umran Malik को लेकर रवि शास्त्री ने दी बड़ी भविष्यवाणी

Umran Malik को लेकर रवि शास्त्री ने दी बड़ी भविष्यवाणी
Umran Malik को लेकर रवि शास्त्री ने दी बड़ी भविष्यवाणी

दरअसल आईपीएल 2022 में हैदरबाद टीम की तरफ से गेंदबाजी करने वाले तेज गेंदबाज उमरान मलिक (Umran Malik) ने अपने शानदार प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया। जिसके चलते उन्हें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांच टी20 मैचों की सीरीज के लिए टीम इंडिया में सिलेक्ट किया गया। हालांकि उन्हें पहले टी20 में डेब्यू का मौका नहीं मिला। इसी कड़ी में अब टीम इंडिया के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने टी20 वर्ल्ड में उमरान की जगह को लेकर एक बड़ी भविष्यवाणी की है।

उनका मानना है कि उमरान मलिक(Umran Malik) को इस साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया में शामिल नहीं करना चाहिए। वहीं रवि शास्त्री ने कहा कि उमरान मलिक को अभी और बेहतर होने की जरूरत है। पूर्व कोच ने कहा, ”उमरान मलिक को अभी टी20 टीम में नहीं मौका देना चाहिए. मलिक को टीम के साथ ले जाएं और उनके तैयार किया जाना चाहिए। उमरान को वनडे या टेस्ट खेलने का मौका मिलना चाहिए. उसके बाद उनके प्रदर्शन से आगे का भविष्य तय हो.”

क्या उमरान को दूसरे मैच में मिलेगा डेब्यू करने का मौका?

Umran Malik को लेकर रवि शास्त्री ने दी बड़ी भविष्यवाणी
Umran Malik को लेकर रवि शास्त्री ने दी बड़ी भविष्यवाणी

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहले टी20 मैच की बात करें तो बता दें 212 रनों के टारगेट देने के बाद भी भारतीय टीम के गेंदबाज बचाव करने में असफल रहे। इसके पीछे की वजह डेविड मिलर और रस्सी वने डेर डुसेन रहे, जिन्होंने नाबाद 131 रनों की साझेदारी कर साफथ अफ्रीका को जीत दिलाई। वही इस मैच में भारत को हार का सामना करना पड़ा। लेकिन उमरान मलिक( Umran Malik) को प्लेइंग 11 में शामिल नहीं करने पर सोशल मीडिया पर फैंस काफी निराश नजर आए। ऐसे में अब ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या 12 जून को खेले जाने वाले दूसरे टी20 मैच में उमरान को प्लेइंग 11 में जगह मिल पाती है यां नहीं?

ऐसा रहा Umran Malik का आईपीएल 2022 में प्रदर्शन

Umran Malik को लेकर रवि शास्त्री ने दी बड़ी भविष्यवाणी
Umran Malik को लेकर रवि शास्त्री ने दी बड़ी भविष्यवाणी

बता दें आईपीएल 2022 में सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से खेलते हुए तेज गेंदबाज Umran Malik ने अपनी किफायती गेंदबाजी से बल्लेबाजों की खटिया खड़ी कर थी और इस शानदार प्रदर्शन का उन्हें रिवार्ड भी मिल गया। उन्हें साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली जाने वाली पांच मैचों की टी20 सीरीज में टीम में जगह मिल गई है। वहीं उनके इस साल के प्रदर्शन की बात करें तो बता दें उमरान ने खेले गए 14 मुकाबलों में 22 विकेट अपने नाम किए।

"