Test Cricket: टेस्ट क्रिकेट क्रिकेट को इतिहास का सबसे पुराना एवं सर्वश्रेष्ठ फॉर्मेट माना जाता है । कई सारे क्रिकेट के पुराने खिलाड़ी भी टेस्ट क्रिकेट को क्रिकेट का सर्वश्रेष्ठ फॉर्मेट मानते है । आज के इस लेख में हम आप सभी को क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा टेस्ट मैच खेलने वाले 10 खिलाड़ियों के बारे में आपको बताएंगे । इस लिस्ट में कई सारे भारतीय खिलाड़ी और दुनिया भर के कई दिग्गज खिलाड़ी शामिल है । तो चलिए देखते है किस खिलाड़ी ने टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा मैच खेले है …
Test Cricket: सबसे ज्यादा टेस्ट में भाग लेने वाले 10 खिलाड़ी
1. सचिन तेंदुलकर

इस लिस्ट में नंबर वन पायदान पर और कोई नही बल्कि क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर है । इस बात पर किसी को कोई शक नही है कि भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर अब तक क्रिकेट इतिहास के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज रहे है । उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में भारतीय टीम के लिए कुल 200 टेस्ट मैच खेले है जो बाकियों से बहुत ज्यादा है । उन्होंने इन 200 टेस्ट मैचों में तकरीबन 54 के औसत से 15921 रन बनाए है जिसमें 51 शतक और 68 अर्धशतक शामिल है । उन्होंने टेस्ट में गेंदबाजी करते हुए 46 विकेट अपने नाम किया है।
2. जेम्स एंडरसन

जब भी टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों का नाम याद किया जाएगा उसमे जेम्स एंडरसन को जरूर शामिल किया जाएगा । जेम्स एंडरसन टेस्ट क्रिकेट में सचिन तेंदुलकर के बाद सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ी है। वो अब तक टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड के लिए कुल 179 मैचों में हिस्सा लिया है । इन 179 मैचों में उन्होंने इंग्लैंड टीम के लिए कुल 685 विकेट ले चुके है जिसमें उन्होंने 32 बार एक पारी में 5 से ज्यादा विकेट लिया है । एक तेज गेंदबाज के लिए इतना सालो तक फिट रहना बहुत ही मुश्किल होता है इसी कारण जेम्स एंडरसन को सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाजों में से एक माना जाता है ।
3. रिकी पोंटिंग

जब भी क्रिकेट इतिहास में महानतम कप्तानों का नाम याद किया जाएगा उस समय रिकी पोंटिंग को जरूर सभी याद करेंगे । रिकी पोंटिंग टेस्ट क्रिकेट और वनडे दोनो के ही काफी अच्छे कप्तान थे । उन्होंने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के लिए 168 टेस्ट मैचों में खेला है जिसमें उन्होंने 51.85 के औसत से 13378 रन बनाए है । वो टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सचिन तेंदुलकर और जैक कैलिस के बाद सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज है । रिकी पोंटिंग ने टेस्ट क्रिकेट में 41 शतक और 62 अर्धशतक लगाए है ।
4. स्टीव वॉ

स्टीव वॉ दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी में से एक माना जाता है । वो गेंद और बल्ले दोनो से ही टीम के लिए महत्वपूर्ण योगदान दे सकते है । स्टीव वॉ ने ऑस्ट्रेलिया के लिए कुल 168 टेस्ट मैच खेले है । स्टीव वॉ ने इन मैचों में 10927 रन बनाए है वहीं 92 विकेट झटके है। बता दे उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में कुल 32 शतक और 50 अर्धशतक लगाए है वहीं गेंदबाजी में उन्होंने 3 बार एक पारी में 5 विकेट से ज्यादा लिया है।
5. जैक कैलिस

जब भी दुनिया में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों के बारे में बात आयेगी जरूर उसमे जैक कैलिस का नाम लिया जाएगा । उन्हे अब तक के क्रिकेट इतिहास का सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर के रूप में देखा जाता है । उन्होंने अपने प्रदर्शन के बदौलत एक समय साउथ अफ्रीका को वर्ल्ड का नंबर वन टीम बना दिया था । उन्होंने कुल 166 टेस्ट मैचों में साउथ अफ्रीका के लिए खेला है जिसमें उन्होंने 13289 रन बनाए है और 292 विकेट झटके है । उन्होंने अपने टेस्ट कैरियर में 45 शतक और 58 अर्धशतक लगाए है । इसके अलावा उन्होंने अपने टेस्ट कैरियर में 5 बार एक पारी में 5 विकेट से ज्यादा लिया है ।
6. शिवनारायण चंद्रपाल

टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ियों के सूची में छठे नंबर पर वेस्टइंडीज के शिवनारायण चंद्रपाल शामिल है । वो अपने बल्लेबाजी स्टेंस के कारण मॉडर्न डे क्रिकेट के सबसे स्टाइलिस्ट बल्लेबाज में से एक माना जाते है । उन्होंने वेस्टइंडीज के लिए कुल 164 मैचों में भाग लिया है जिसमें उन्होंने 11867 रन बनाए है। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में कुल 30 शतक और 66 अर्धशतक लगाए है । इस समय उनका बेटा भी वेस्टइंडीज टेस्ट टीम का हिस्सा है ।
7. राहुल द्रविड़

टेस्ट क्रिकेट के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक राहुल द्रविड़ सबसे ज्यादा टेस्ट मैच खेलने वाले खिलाड़ियों के सूची सातवे पायदान पर है । वो इस सूची में सचिन तेंदुलकर के बाद दूसरे भारतीय खिलाड़ी है । उन्हे प्यार से द वॉल के नाम से भी जाना जाता है । वो मौजूदा समय में भारतीय क्रिकेट टीम के कोच का पद संभाल रहे है। उन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम के लिए कुल 164 टेस्ट मैच खेला है जिसमें उन्होंने 13288 रन बनाए है जिसमे 36 शतक और 63 अर्धशतक शामिल है ।
8. एलेस्टर कुक

इंग्लैंड के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक एलेस्टर कुक सबसे ज्यादा टेस्ट मैच खेलने वाले खिलाड़ियों के सूची में 8वे पायदान पर है । वो इंग्लैंड के लिए जेम्स एंडरसन के बाद सबसे ज्यादा टेस्ट मैच खेलने वाले खिलाड़ी है । वो इंग्लैंड के लिए कुल 161 टेस्ट मैचों में भाग लिया है जिसमें उन्होंने 12472 रन बनाए है । इन 161 टेस्ट मैचों में उन्होंने 33 शतक और 57 अर्धशतक लगाए है । उन्हे आज इंग्लैंड में सर एलेस्टर कुक के नाम से बुलाया जाता है।
9. स्टुअर्ट ब्रॉड

जेम्स एंडरसन और एलेस्टर कुक के बाद स्टुअर्ट ब्रॉड इस लिस्ट में जगह बनाने वाले तीसरे इंग्लैड के खिलाड़ी है । स्टुअर्ट ब्रॉड ने इंग्लैंड के लिए कुल 161 मैचों में प्रतिनिधत्व किया है जिसमें उन्होंने 576 विकेट झटके है । उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में कुल 19 बार 5 से ज्यादा विकेट एक पारी में झटका है । बता दे स्टुअर्ट ब्रॉड इस समय भी काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहे है जिसके कारण वो आने वाले समय में वो इस लिस्ट में और ज्यादा ऊपर जा सकता है ।
10. एलन बार्डर

एलन बॉर्डर स्टीव वॉ और रिकी पोंटिंग के बाद सबसे ज्यादा टेस्ट मैच खेलने वाले ऑस्ट्रेलिया के तीसरे खिलाड़ी है । वो इस सूची में 10वे पायदान पर मौजूद है । पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी एलन बॉर्डर ने 156 टेस्ट मैच में हिस्सा लिया है जिसमें उन्होंने कुल 11174 रन बनाए है और 39 विकेट हासिल किया है। उन्होंने टेस्ट फॉर्मेट में 27 शतक और 63 अर्धशतक लगाए है । टेस्ट क्रिकेट में एलन बॉर्डर का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 205 रनो का है ।