Ind Vs Nz T20: न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20 में मिली हार का जिम्मेदार बनें ये 2 खिलाड़ी, देखें कौन हैं ये दोनों

Ind vs NZ T20: न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20 में मिली हार का जिम्मेदार बनें ये 2 खिलाड़ी, देखें कौन हैं ये दोनों

भारत बनाम न्यूजीलैंड (Ind vs NZ) के बीच खेले गए पहले टी20 मैच में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा। रांची में खेले जा गए इस मैच में भारतीय टीम को 176 रनों का लक्ष्य कीवियों ने दिया था। जिसे पाने में टीम इंडिया असफल रही और 21 रनों से इस मुकाबले को गवा बैठी। इस हार का कारण मुख्य रूप से दो भारतीय खिलाड़ी रहे। आज हम आपको इन दोनों खिलाड़ियों के बारे में आपको बताएंगे जो हार का मुख्य कारण रहें।

कप्तान हार्दिक पंड्या बने विलेन

भारतीय टीम की हार का जिम्मेदार रहें इन 2 खिलाड़ियों की हम बात कर रहें हैं जिनमें से एक खुद कप्तान हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) हैं, जबकि दूसरे खिलाड़ी गेंदबाज अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) हैं। हार्दिक पंड्या की कप्तानी इस मैच में जितनी बेकार रही, उतनी ही बेकार उन्होंने बल्लेबाजी और गेंदबाजी भी की। आज हार्दिक पांड्या ने गेंदबाजी करते हुए बिना किसी विकेट के 3 ओवर में 33 रन खर्च किये। तो बल्लेबाजी में उन्होंने 21 गेंदों पर 20 रनों की धीमी पारी खेली।

महंगे रहे अर्शदीप सिंह

गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने भी आज जम कर रन खर्च किए। अर्शदीप ने आज 4 ओवरों में 51 रन लुटाए। अंतिम ओवर में 27 रन खर्च कर वह फैन्स के निशाने पर आ गए हैं। उन्होंने पहले 3 ओवरों में अच्छी गेंदबाजी की थी, लेकिन बाद में उन्होंने अपनी आखिरी ओवर में 27 रन लुटाए जिस बदौलत न्यूजीलैंड एक बड़ा स्कोर खड़ा करने में कामयाब रहा और अर्शदीप सिंह के उपर लोगों को काफी गुस्सा आ रहा हैं।

शुरुआत में ही ढह गई भारत की बैटिंग

न्यूजीलैंड की ओर से इस मैच में फिन एलेन ने 35, डेवोन कॉनवे ने 52 और डेरिल मिशेल ने 59 रनों की विस्फोटक पारी खेली। जिसकी बदौलत टीम इंडिया को 176 का लक्ष्य मिला। जवाब में टीम इंडिया के बल्लेबाज शुरुआत से ही रन बनाने के लिए संघर्ष करते दिखे। भारत की तरफ से वॉशिंगटन सुंदर और सुर्य कुमार यादव ने अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन वो टीम को जीत नहीं दिला पाए।

"