Team India: क्रिकेट में आने से पहले ये 5 भारतीय क्रिकेटर्स दूसरे खेलों में आजमा चुके हैं अपनी किस्मत, एक तो भारत को बना चुका है वर्ल्ड चैपिंयन ∼
Team India: एक खिलाड़ी और उसकी खासियत कुछ ऐसी होती है कि खेल उसके लिए किसी सीमा में बंद नहीं हो सकता। ऐसे में खिलाड़ी के लिए खेल सिर्फ खेल होता है चाहे वह कोई सा भी खेल हो। हमने कई बार देखा है कि कुछ खिलाड़ी सिर्फ एक खेल के ही पीछे नहीं रहते बल्कि दूसरे खेलों में भी अपना हाथ आजमाती रहते हैं। ऐसे ही कुछ भारतीय क्रिकेटर्स के बारे में हम आपको इस लेख में बताने वाले हैं जिन्होंने क्रिकेट के अलावा भी दूसरे खेलों में अपना जलवा बिखेरा है।
1.अजीत आगरकर

सबसे पहले बात करते हैं क्रिकेटर अजीत आगरकर (Ajit agarkar) की। किसी समय भारतीय क्रिकेट टीम के शानदार गेंदबाज रह चुके अजीत आगरकर ने भारतीय क्रिकेट टीम में रहते हुए अपनी गेंदबाजी से दुनिया के बड़े से बड़े बल्लेबाज को मिट्टी चढ़ाने का काम किया। लेकिन शायद आप नहीं जानते अजीत आगरकर क्रिकेट के अलावा गोल्फ खेलने के भी काफी ज्यादा शौकीन है। क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद अजीत आगरकर घर पर नहीं बैठे बल्कि गोल्फ में अपना हाथ आजमाने लगे।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बेंगलुरु में साल 2013 में बीएमआर वर्ल्ड कॉरपोरेट गोल्फ चैलेंज आयोजित किया गया था। तब अजीत आगरकर ने इसका फाइनल जीता था। यानी यह साफ दर्शाता है कि अजीत आगरकर ना सिर्फ गेंदबाजी से बल्कि गोल्फ खेल में भी अपनी पैठ जमा चुके हैं।