UAE vs Singapore : भारत और पाकिस्तान जैसे देशों में जहां क्रिकेट को किसी धर्म से भी ज्यादा माना जाता है वहां कई ऐसे सितारे होते है जिन्हे अपने देश के तरफ से खेलना का मौका नहीं मिल पाता है जिसके कारण अकसर वो खिलाड़ी दूसरे किसी छोटे देश के तरफ से खेलते हुए नजर आते है । आईपीएल के साथ साथ इस समय नेपाल एएफसी कप भी चल रहा है जहां पर यूएई से खेलते हुए भारत और पाकिस्तान की जोड़ी ने कमाल कर दिया है।
यूएई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बनाए
नेपाल में खेले जा रहे एएफसी कप में कल रविवार को यूएई और सिंगापुर ( UAE vs Singapore ) के बीच मैच खेला जिसमें पहले बल्लेबाजी करने आई यूएई की टीम ने अपने निर्धारीत 50 ओवरों में 10 विकेट गवाकर 471 रन बनाने में कामयाब रही जिसमें मुख्य भूमिका मोहम्मद वसीम और अरविंद ने टीम के लिए निभाया । नेपाल में चल रहे इस एएफसी कप में अभी तक यूएई की टीम काफी अच्छा प्रदर्शन करने में कामयाब रही है जिसके कारण वो इस समय पॉइंट्स टेबल में सबसे पहले नंबर पर चल रही है ।
भारत और पाकिस्तान की जोड़ी ने किया कमाल
यूएई और सिंगापुर ( UAE vs Singapore ) के बीच खेल गए इस मुकाबले में यूएई के तरफ से भारत और पाकिस्तान के जोड़ी ने कमाल कर दिया । बता दे पहले विकेट जल्दी गवाने के बाद क्रीज पर मोहम्मद वसीम और अरविंद बल्लेबाजी कर रहे थे । दोनो ने दूसरे विकेट के लिए 200 से भी ज्यादा रनो की साझेदारी की और टीम के स्कोर को एक विशाल स्कोर के तरफ ले गए । मोहम्मद वसीम ने इस पारी में 82 गेंदों में 9 चौके और 16 छक्के के मदद से 160 रन बनाए वहीं अरविंद ने 133 गेंदों में 17 चौके और 7 छक्के के मदद से 174 रन बनाए ।
बाल बाल बच गया इंग्लैंड का विश्व रिकॉर्ड
जिस समय मोहम्मद वसीम और अरविंद क्रीज पर थे तब लग रहा था कि यूएई की टीम इंग्लैंड के एक वनडे पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने की रिकॉर्ड की तोड़ देगी लेकिन वसीम के आउट होते ही टीम का स्कोर धीरे धीरे कम होने लगा और टीम लगातार विकेट भी गवाती रही जिसके कारण वो अपने 50 ओवर में 471 रन ही बना पाई । इसका पीछा करने उतरी सिंगापुर की टीम मात्र 270 रन बना पाई जिसके कारण उन्हे इस मैच में 201 रनों के बड़े अंतर से हार का सामना करना पड़ा ।