Video: Virat Kohli का पहले तो दिखा डांस फिर दिखा जबरदस्त गुस्सा, आउट होकर कर डाली थी ये शर्मनाक हरकत,वीडियो वायरल
VIDEO: Virat kohli का पहले तो दिखा डांस फिर दिखा जबरदस्त गुस्सा, आउट होकर कर डाली थी ये शर्मनाक हरकत,वीडियो वायरल

VIDEO: पहले किया डांस, फिर दिखाया गुस्सा, आउट होने पर LIVE मैच में पटका बल्ला, इंदौर टेस्ट में कोहली के बदले मिज़ाज, वायरल हुआ वीडियो ∼

भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंदौर में खेले गए तीसरे टेस्ट में करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा। टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने खराब कप्तानी की। वहीं भारतीय बल्लेबाजों में पुजारा को छोड़ बाकि सबने निराश किया। विराट कोहली(Virat kohli) से टीम को काफी उम्मीदें थी लेकिन वह भी बेहतर प्रदर्शन करने में नाकाम रहे। मैच जिस दिन शुरु हुआ उस दिन विराट कोहली(Virat kohli) डांस करते हुए हल्के फुल्के मूड में दिखाई दिए थे लेकिन दूसरी पारी में आउट होने पर मैदान से लेकर ड्रेसिंग रूम तक उनका जबरदस्त गुस्सा दिखाई दिया था। विराट कोहली(Virat kohli) का दोनों ही वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

दोनों पारियों मे नाकाम रहे

Video: Virat Kohli का पहले तो दिखा डांस फिर दिखा जबरदस्त गुस्सा, आउट होकर कर डाली थी ये शर्मनाक हरकत,वीडियो वायरल
Video: Virat Kohli का पहले तो दिखा डांस फिर दिखा जबरदस्त गुस्सा, आउट होकर कर डाली थी ये शर्मनाक हरकत,वीडियो वायरल

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने तीसरे टेस्ट में टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का हैरान कर देने वाला फैसला लिया। अमूमन ऐसा होता है कि भारतीय पिचों पर टीमें पहले बॉलिंग करना पसंद करती हैं लेकिन रोहित शर्मा ने ये अनचाहा रिस्क लिया जो बाद में टीम की हार का कारण भी बना। कप्तान के इस फैसले के साथ टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने न्याय बिल्कुल भी नहीं किया। जब आपकी टीम में विराट कोहली(Virat kohli) जैसा खिलाड़ी हो तो उम्मीदें बढ़ जाती हैं कि वह बेहतर प्रदर्शन कर टीम को जीत दिलाएंगे।

विराट कोहली(Virat kohli) सीनियर खिलाड़ी होने के साथ एक अनुभवी बल्लेबाज भी हैं। साथ ही वह इन कंडिशंस से अच्छी तरह वाकिफ हैं। बावजूद इसके ऑस्ट्रेलियाई स्पिनरों के खिलाफ वह संघर्ष करते ही नजर आए। दोनों पारियों को मिलाकर विराट कोहली(Virat kohli) के नाम महज 35 रन थे।

“आग लगे चाहे बस्ती में, कोहली अपनी मस्ती में”

विराट कोहली(Virat kohli) मैदान पर अपने मस्ती भरे अंदाज के लिए खासे जाने जाते हैं। अक्सर यह खिलाड़ी मैदान पर डांस और मस्ती करते हिए दिख जाते हैं। फैंस को मैदान पर विराट कोहली(Virat kohli) के एग्रेशन के साथ उनका यह बिंदास अंदाज भी बहुत भाता है। हाल ही में वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट में मैदान पर डांस करते हुए दिखाई दिए। जैसे ही इसकी वीडियो सोशल मीडिया पर आया,देखते ही देखते यह जमकर वायरल होने लगे। फैंस भी इसके जमकर मजे लेते हुए दिखाई दिए। ट्वीटर पर विराट कोहली(Virat kohli) की वीडियो को लाखों लोगों ने देखा और पसंद भी किया।

विकेट गंवाने पर दिखे नाराज़

Video: Virat Kohli का पहले तो दिखा डांस फिर दिखा जबरदस्त गुस्सा, आउट होकर कर डाली थी ये शर्मनाक हरकत,वीडियो वायरल
Video: Virat Kohli का पहले तो दिखा डांस फिर दिखा जबरदस्त गुस्सा, आउट होकर कर डाली थी ये शर्मनाक हरकत,वीडियो वायरल

टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली(Virat kohli) पिछले कुछ समय से टेस्ट क्रिकेट में फॉर्म में आने के लिए संघर्ष करते हुए दिखाई दिए हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट के दौरान भी उनका संघर्ष बरकरार रहा। जहां एक ओर पहली पारी में उन्होंने 22 रन बनाए तो वहीं दूसरी पारी में वह केवल 13 के स्कोर पर आउट हो गए। अपनी विकेट गंवाने के बाद विराट कोहली(Virat kohli) खुद से काफी निराश दिखे। उनकी नाराजगी मैदान के साथ-साथ मैदान के बाहर ड्रेसिंग रूम में भी दिखाई दी। मैदान से बाहर जाते हुए विराट अपना बल्ला जोर से पटकते हुए नजर आए। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ और लोगों ने इसपर जमकर बात की।

 

यह भी पढ़ें: “हम उनकी तरह नहीं खेलना……” कैमरे के आगे रोहित शर्मा ने सरेआम की पाकिस्तानी की बेइज्जती, बताया उन्हें नहीं आता क्रिकेट

रिव्यू भी मिल गया और DRS भी नहीं गया, स्टीव स्मिथ ने अम्पायरिंग के नियम के साथ कर दिया खेल, भारतीय टीम रह गई हक्की-बक्की