“क्रीज पर मैच विजेता और सेमीफाइनल में रन आउट” टीम इंडिया की हार पर फूटा Virender Sehwag का गुस्सा, धोनी की तस्वीर पोस्ट कर सुनाई खरी – खोटी∼
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच कल वीमेंस T20 वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल खेला गया। ऑस्टेलिया ने टीम इंडिया की उम्मीदों पर पानी फेरते हुए 5 रनों से जीत दर्ज की। हालांकि भारतीय टीम ने अंत तक संघर्ष किया और विश्व की सर्वश्रेष्ठ टीम का डटकर सामना किया। मैच के बाद भारतीय क्रिकेट के फैंस से लेकर पूर्व क्रिकेटर तक टीम की सराहना करते हुए सांत्वना दी।
पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) भी हार के बाद अपनी भावनाओं पर काबू नहीं रख सके। अपने ट्वीटर अकाउंट पर वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) ने अपने मन की भड़ास निकाली।
खूब लड़ी टीम इंडिया

साउथ अफ्रीका में चल रहे वीमेंस T20 वर्ल्ड कप का कल पहला सेमीफाइनल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया। पहले खेलकर कंगारू टीम ने 172 रनों का अच्छा स्कोर खड़ा किया। इसके बाद खेलने उतरी भारतीय टीम खराब शुरुआत के बावजूद एक समय जीत की तरफ जाती हुई दिखाई दे रही थी। जेमिमा रोड्रिग्ज(43) और कप्तान हरमनप्रीत कौर(52) ने विकेटों के पतझड़ को थामा और तेज गति से रन बनाए। हालांकि इन दोनों के आउट होते ही टीम इंडिया की जीत की उम्मीदें धुंधली पड़ती गई और आखिरकार लक्ष्य से पांच रन पीछे रह गई।
वीरेंद्र सहवाग का भावुक पोस्ट
Match winner at the crease and Run out in a semi-final. We have had this heartbreak before. Sad to see India out. Were running away with the game but Australia proved again why they are a v difficult side to beat. Well tried girls #INDWvAUSW pic.twitter.com/wNsVc3vb2D
— Virender Sehwag (@virendersehwag) February 23, 2023
पूर्व भारतीय बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग(Virender Sehwag) ने मैच के बाद अपने ट्वीटर हैंडल पर एक बेहद इमोशनल पोस्ट साझा किया। इस पोस्ट में उन्होंने हरमनप्रीत कौर और एसएस धोनी की एक साथ तस्वीर लगाई। तस्वीर में हरमनप्रीत कौर के कल के मैच में रन आउट की तुलना महेंद्र सिंह धोनी के 2019 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल वाले रनआउट से की। इसके नीचे वीरेंद्र सहवाग(Virender Sehwag) ने लिखा,
“क्रीज पर मैच विजेता और सेमीफाइनल में रन आउट। हमने ये जख्म पहले भी खाए हैं। भारत को बाहर देखना दुखद है। वह मैच में पिछड़ रहे थे लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने फिर साबित कर दिया कि क्यों उन्हें हराना मुश्किल है। हमारी लड़कियों ने बहुत अच्छी कोशिश की “
दोनों का जर्सी नंबर सेम टू सेम

कल के मैच में हरमनप्रीत कौर के दुर्भाग्यपर्ण रन आउट की तुलना महेंद्र सिंह धोनी के 2019 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल वाले रनआउट से कर रहे हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ 2019 विश्व कप में टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी मार्टिन गुप्टिल के थ्रो पर रन आउट हो गए थे। उनके हारते ही भारतीय टीम यह मैच हारकर खिताब से चूक गई थी। इत्तेफाक से भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर और एसएस धोनी दोनों का जर्सी नंबर 7 ही है।
भारत छोड़ अब दूसरे देश के लिए खेलेंगे एमएस धोनी! इस खास शख्स की बात मानकर ले सकते हैं फैसला