Yuvraj Singh गोरिल्ला की नकल करते हुए दिखे, फिर जो हुआ उसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
युवराज सिंह (Yuvraj Singh) भारतीय टीम के एक ऐसे खिलाड़ी है जो कभी भुलाए नहीं जा सकते। पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह ने भारतीय टीम को 2 वर्ल्ड कप जीताने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद से ही युवराज सिंह सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहते है और दिन व दिन वो लगातार नए नए पोस्ट करते रहते है और सुर्खियों में बने रहते है। अब उनका एक और वीडियो अब चर्चा में आ गया है।

Yuvraj Singh ने किया चौकाने वाला पोस्ट
युवराज सिंह के लोकप्रियता के बारे में बात करे तो उनके पूरे भारत में काफी सारे फैंस है। युवराज सिंह (Yuvraj Singh) का सोशल मीडिया प्लेटफार्म भी काफी एक्टिव रहता है उन्होंने कल एक वीडियो डाला जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है और लोग उससे देखकर कभी मनोरंजित हो रहे है।
When you’re warming up to go bat next 🏏🤪 c’mon boys! Let’s do this 🇮🇳 pic.twitter.com/364XFmsoKr
— Yuvraj Singh (@YUVSTRONG12) February 19, 2023
l
युवराज सिंह ने कल अपने ट्विटर अकाउंट पर कल एक वीडियो डाला जिसमें दो फ्रेम था जिसके एक तरफ एक गोरिल्ला का फोटो था वहीं दूसरी तरफ युवराज सिंह गोरिल्ला की नकल करते हुए नजर आ रहे है। वीडियो में गोरिल्ला जो जो करता है युवराज भी ठीक उसी तरह उसकी नकल करते हुए दिखते है। उन्होंने इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा – जब आप क्रीज पर उतरने वाले अगले बल्लेबाज हों और वॉर्म अप कर रहे हों। कमॉन बॉयज, लेट्स डू दिस (चलो ऐसा करते हैं)।
Yuvraj Singh कई बार रहते है विवाद ने
क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद युवराज सिंह कई बार सोशल मीडिया पर पोस्ट एवं बयान के चलते कई बार विवाद का कारण बने है। लेकिन युवराज सिंह के कई पोस्ट ऐसा भी था जो लोगों को काफ़ी पसंद आया करते है। सोशल मीडिया के अलावा अगर क्रिकेट करियर की बात करे तो युवराज सिंह का भारतीय टीम के लिए योगदान कभी भुलाए नहीं जा सके । बता दे साल 2007 टी20 वर्ल्ड कप और 2011 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी और साल 2011 में उन्हें मैन ऑफ द सीरीज के खिताब से भी नबाजा गया था।