Best AR Games for Android: Augmented Reality टेक्नोलॉजी अभी के लिए अपनी शुरूआती अवस्था में लेकिन फिर भी कुछ गेमिंग डेवेलपर ने इस गेमिंग कैटेगरी में आकर्षक गेम्स को पेश किया है। इसमें से Pokemon Go सबसे लोकप्रिय गेम साबित होता है. यह गेम Google के AR core पर आधारित होते है और अब और भी गेम्स मार्केट में जल्द ही आने वाले है. तो एंड्राइड प्लेटफार्म पर उपलब्ध बेहतरीन 5 AR गेम्स (Best AR Games for Android) पर नज़र डालते है:
बेस्ट ऐआर गेम्स फॉर एंड्राइड
1.Pokemon GO
पोकेमोन गो, इस लिस्ट का सबसे लोकप्रिय AR Game है. इस गेम को साल 2016 में रिलीज़ किया गया था. इस गेम को एंड्राइड और आईओएस दोनों ही प्लेटफार्म पर खेला जा सकता है. इस गेम को Nintendo और Pokemon दोनों ही कंपनियों ने मिलकर बनाया है. ऐप के ऑन होने पर जब भी कोई पोकेमॉन आसपास होगा, मोबाइल वाइब्रेट होकर इसकी जानकारी देगा और साथ में कैमरा भी ऑन हो जाएगा. इसके बाद कार्टून की ही तरह यहां भी लाल और सफ़ेद गेंद की मदद से आपको पोकेमोन को पकड़ना होगा.
2. Ingress Prime
इनग्रेस प्राइस एंड्राइड और iOS डिवाइसों के लिए Niantic की तरफ से बनाया और पब्लिश किया गया एक ऑगमेंटेड रियलिटी (AR) मोबाइल गेम (Best AR Games for Android) है. इसे गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है. यह गेम पहले 14 दिसंबर, 2013 को एंड्राइड डिवाइसों के लिए और फिर iOS फ़ोनों के लिए 14 जुलाई 2014 को जारी किया गया था. Ingress गेमर्स को Sci-Fi एक्सपीरियंस देता है है. ऐप एक इन-बिल्ट इनग्रेड स्कैनर के साथ भी आता है.
3. The Walking Dead: Our World
द वॉकिंग डेड एक एपिसोडिक, ग्राफिक एडवेंचर वीडियो गेम सीरीज है, जिसे द वॉकिंग डेड कॉमिक बुक सीरीज पर आधारित टेल्टेल गेम्स और स्काईबाउंड गेम्स ने डेवलप्ड और लांच किया है. पहली बार इसे अप्रैल 2012 में रिलीज किया गया था. सीरीज वर्तमान में चार सीरीज के साथ आता है. पर्सनल कंप्यूटर, गेम कंसोल और मोबाइल फ़ोन्स के लिए पेश किया गया है और इसमें डिजिटल और फिजिकल दोनों रिलीज हैं.
4. Angry Birds AR: Isle of Pigs
यह गेम अभी तक के सभी गेम्स में आपको सबसे ज्यादा पसंद आने वाला है. पुरानी एंग्री बर्ड्स गेम्स सभी ऐज-ग्रुप्स में लोकप्रिय है. अब इसका एक AR वर्जन भी पेश किया गया है जिसका नाम है Angry Birds AR: Isle of Pigs. इस गेम (Best AR Games for Android) में आप बाहरी दुनिया में आसानी से स्लिंगशॉट की मदद से पिग्स को मार सकते है.
इस गेम में सारी चिड़ियां तो देखने को मिलती है साथ ही आप इसमें अपने टारगेट को हर तरफ से रोटेट करके देख सकते है. इस गेम में भी आपको 70 से भी ज्यादा पजल या लेवल दिए गये है. साथ ही रिवार्ड्स और छुपी हुई चीजों को ढूढ़ कर आप और भी ज्यादा पॉइंट्स प्राप्त कर सकते है.
5. Jurassic World Alive
जैसा की नाम से साफ़ पता चलता है Jurassic World Alive एक डायनासोर वाला गेम है, जो आपको प्राचीन काम के समय में ले जाता है. आस-पास की मॉडर्न चीज़ों के साथ हजारों सालों पुरानी स्पीशीज को इस गेम ने एक साथ ला दिया है. यह पोकेमोन गो के जैसा ही है जिसमे आप मौजूदा वर्ल्ड मेप को एक्स्प्लोर करके DNA कलेक्ट कर सकते है. गेम में मिलने वाली लैब में नए हाइब्रिड डायनासोर को भी बना सकते है.
इस गेम में Jeff Goldblum ने 1v1 बैटल के साथ आपको एक पूरी स्ट्राइक टीम को बनाने का सपोर्ट दिया है. यह गेम फ्री नहीं है आपको इसके लिए मासिक सब्सक्रिप्शन खरीदना होगा जिसकी कीमत 9.99 डॉलर है. Jurassic World Alive के गेम प्ले में आपको आकर्षक रिवार्ड्स भी देखने को मिलते है.