साल 2022 में उपलब्ध इंडिया के बेस्ट फोल्डेबल स्मार्टफ़ोन्स, जानिए क्या है इनमे ख़ास

Best Foldable Smartphones in 2022: आज के समय में स्मार्टफोन टेक्नोलॉजी दिन-ब-दिन बदलती जा रही है. आज एक समय में एक नयी तरह के स्मार्टफोन फोल्डेबल डिस्प्ले के साथ देखने को मिलते है. फोल्डेबल डिस्प्ले की टेक्नोलॉजी में रिसर्च करने के बाद धीरे-धीरे सुधार भी देखने को मिलता है. सैमसंग के Galaxy के Fold स्मार्टफोन में भी कमियाँ थी जिसको कंपनी ने सुधार करते हुए इंडियन मार्केट में पेश किया है. कई टेस्ट करने के बाद आखिरकार 2020 के आते-आते फोल्डेबल स्मार्टफोन बाज़ार में लॉन्च होने लगे.

ग्लोबल ही नहीं इंडियन मार्केट में भी फोल्डेबल स्मार्टफोन काफी लोकप्रिय साबित हो रहे है और इसी लिए हम आपके लिए लाये है विभिन्न कंपनियों द्वारा 2021 में मिलने वाले फोल्डेबल फ़ोन्स की फुल लिस्ट:

2022 में उपलब्ध बेस्ट फोल्डेबल स्मार्टफोन (Best Foldable Smartphones in 2022)

1. Samsung Galaxy Z Fold 3 5G

Best Foldable Smartphones In 2022

Galaxy Z Fold 3 सैमसंग का तीसरा फोल्डेबल स्मार्टफोन है जिसमे आपको काफी बेहतर फीचर्स के साथ आकर्षक डिजाईन भी देखने को मिलता है. ये 2022 में मिलने वाले फोल्डेबल फोनों (Best Foldable Smartphones in 2022) में सबसे बेहतर है. फोन में आपको 2K डायनामिक डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट के सपोर्ट के साथ मिलती है. यह डिवाइस एंड्राइड 11 पर रन करती है.

प्रोसेसर के तौर पर फोन ने स्नैपड्रैगन 888 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है. फ़ोन को मार्किट में 12GB तक की रैम और 512GB तक की स्टोरेज के साथ उतारा गया है. फोटोग्राफी के लिए पीछे की तरफ12MP वाला ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया है. जबकि सामने की तरफ आपको 10MP का और 4MP का सिंगल प्राइमरी सेंसर मिलता है.

2. Samsung Galaxy Z Flip 3 5G

साल 2022 में उपलब्ध इंडिया के बेस्ट फोल्डेबल स्मार्टफ़ोन्स, जानिए क्या है इनमे ख़ास

बुक स्टाइल फोल्डेबल के बाद सैमसंग ने फ्लिप फोन डिजाईन के साथ Samsung Galaxy Z Flip 3 फोन को लांच किया था. वैसे ये अब भी फ्लिप और फोल्ड क्लैमशेल हैं, लेकिन इस बार एक बेहतर हिन्ज मैकेनिज्म के साथ. इसमें भी Infinity Flex डायनामिक अमोलेड डिस्प्ले ही है लेकिन इस बार 6.7 इंच की, जिसका पिक्सल रेज़ॉल्यूशन 2640 x 1080 है.

फोन में स्नैपड्रैगन 888 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है. इसका 8GB और 256GB स्टोरेज वैरिएंट मार्केट में उतारा गया है. इसके अलावा फोन में एंड्राइड 11 सॉफ्टवेयर भी आता है. साथ हीइसमें 3,300mAh की बड़ी बैटरी भी देखने को मिलती है.

3. Moto Razr 5G

साल 2022 में उपलब्ध इंडिया के बेस्ट फोल्डेबल स्मार्टफ़ोन्स, जानिए क्या है इनमे ख़ास

Moto Razr 5G 2020 में लॉन्च हुआ है लेकिन इसे भी 2022 में मिलने वाले फोल्डेबल फोनों (Best Foldable Smartphones in 2022) की सूची में शामिल करना बनता है क्योकि डिवाइस में आकर्षक फीचर्स के सतह 5G कनेक्टिविटी भी देखने को मिलती है. डिस्प्ले की जहाँ तक बात है इसमें 6.2-इंच की Flip-View pOLED डिस्प्ले (876 x 2142 पिक्सल) एक वाइड नौच के साथ दी गयी है.

फोटोग्राफी के लिए यहाँ पर 20MP का सेल्फ़ी कैमरा भी मिलता है. रियर पैनल पर 48MP का प्राइमरी कैमरा है, लेकिन जब फ़ोन फोल्ड हो जाता है तो इसे भी आप सेल्फी कैमरा के तौर पर उपयोग में ला सकते हैं. इसके अलावा इसमें पावर देने के लिए मिड-रेंज चिपसेट Snapdragon 765G का इस्तेमाल किया गया है. साथ ही 2800mAh की बैटरी को चार्ज करने के लिए 18W फ़ास्ट चार्जर है.

यह भी पढ़िए:

घर बैठे आसानी से बुक करें 12 से 14 साल के बच्चों को लगने वाली Corona Vaccine का स्लॉट, जानें पूरा प्रोसेस

Free में मिल रहा है Zee5 का स्ट्रीमिंग सब्सक्रिप्शन, आपको करना होगा सिर्फ ये काम

WhatsApp टिप्स एंड ट्रिक्स: जानें contact से व्हाट्सएप्प पर कैसे शेयर करें अपनी लाइव लोकेशन

"