Iqoo 9 Pro Launched

Best Snapdragon 8 Gen 1 Phones: Qualcomm ने अपने लेटेस्ट फ्लैगशिप स्नैपड्रैगन 8 जेन 1 चिपसेट को लांच कर दिया है. यह चिपसेट साफ़ तौर पर स्नैपड्रैगन 888 की अपग्रेड है जो इस पूरे साल आपको काफी फ़ोनों में देखने को मिली है. हमेशा की तरह इस फ्लैगशिप चिपसेट के लांच होते ही सभी स्मार्टफोन ब्रांड इसके इस्तेमाल को लेकर घोषणा करने में जुट गये की कौन सा ब्रांड इस चिपसेट के साथ अपनी डिवाइस को सबसे पहले लांच करेंगा.

शाओमी, रियलमी, वनप्लस जैसी कंपनियों ने आधिकारिक रूप से घोषणा कर दी है की उनकी नेक्स्ट फ्लैगशिप डिवाइस स्नैपड्रैगन 8 जेन 1 चिपसेट के साथ पेश की जाएगी.

Sanpdragon 8 Gen 1 चिपसेट

Qualcomm की यह चिपसेट 4nm मैन्युफैक्चरिंग प्रोसेस पर बनी पहली चिपसेट है. कंपनी के दावे के अनुसार नयी चिपसेट आपको 20% फ़ास्ट CPU परफॉरमेंस के साथ 30% बेहतर एफिशिएंसी भी देती है. यह चिपसेट भी तीन क्लस्टर डिजाईन पर बनाई गयी है जिसमे मुख्य कोर 3.0GHz क्लॉक स्पीड देती है. तो चलिए अब नज़र डालते है अगले साल Snapdragon 8 Gen 1 के साथ आने वाली कुछ मुख्य फ़ोनों पर:

Best Snapdragon 8 Gen 1 Phones in 2022

1. Xioami 12 सीरीज

साल 2022 में उपलब्ध स्नैपड्रैगन 8 जेन 1 चिपसेट वाले बेस्ट स्मार्टफोन

शाओमी हमेशा से ही नयी चिपसेट को इस्तेमाल करने में सबसे आगे रहता है और स्नैपड्रैगन 888 भी आपको Xiaomi 11 में सबसे पहले देखने को मिलती है. इसी क्रम में कंपनी ने स्नैपड्रैगन 8 जेन 1 चिपसेट को भी अपनी आगामी Xiaomi 12 सीरीज के लिए कन्फर्म कर दिया है. कंपनी के फाउंडर Lei Jun ने ट्वीट करके साफ़ कर दिया की है  Xiaomi 12 स्नैपड्रैगन 8 जेन 1 चिपसेट के साथ आने वाली पहली डिवाइस होगी.

2. Realme GT 2 Pro

Realme

रियलमी भी कहा पीछे रहने वाली है Realme ने भी साफ़ किया है की कंपनी की अपकमिंग Realme GT2 Pro डिवाइस स्नैपड्रैगन 8 जेन 1 चिपसेट (Best Snapdragon 8 Gen 1 Phones) के साथ पेश की जाएगी. इसके स्पेसिफिकेशन की बात करे तो फोन में आपको 6.8-इंच की WQHD+ OLED डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ मिल सकती है. चार्जिंग के लिए 125W की फ़ास्ट चार्जिंग का सपोर्ट और लेटेस्ट एंड्राइड 12 का सपोर्ट भी दिया जा सकता है. फोटोग्राफी के लिए रियर साइड 50MP का मल्टी सेंसर कैमरा सेटअप होगा.

3. Samsung Galaxy S22 Ultra

साल 2022 में उपलब्ध स्नैपड्रैगन 8 जेन 1 चिपसेट वाले बेस्ट स्मार्टफोन

सैमसंग की Galaxy S22 सीरीज कंपनी की फ्लैगशिप सीरीज होगी जो अगले साल की शुरूआती महीनों में लांच की जा सकती है. कंपनी वैसे तो अपनी डिवाइसों में Exynos चिपसेट का इस्तेमाल करती है लेकिन कुछ मार्केट्स में उम्मीद है की सैमसंग इस बार Snapdragon 8 Gen 1 चिपसेट के साथ फोन को लांच कर सकता है. हार्डवेयर साइड की बात करे तो इसमें बड़ी डिस्प्ले, 12GB तक की रैम और 108MP कैमरा सेंसर भी मिल सकता है. सॉफ्टवेयर के तौर पर यहाँ एंड्राइड 12 दिया जायेगा इसकी पूरी उम्मीद है.

4. OnePlus 10 Pro

Oneplus 10 Pro

चिपसेट लांच होने के बाद ऐसी ख़बरें भी सामने आ रही है की अपकमिंग OnePlus 10 Pro (Best Snapdragon 8 Gen 1 Phones) में भी इस लेटेस्ट चिपसेट का इस्तेमाल किया जाया सकता है. कंपनी द्वारा एक इमेज भी सामने आई है जिसमे स्नैपड्रैगन 8 Gen 1 साफ़ तौर पर लिखा देखा जा सकता है. फोन के अन्य फीचर देखे तो इसमें 5000mAh की बड़ी बैटरी फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगी. अफवाहें ऐसी भी है की यह फोन सिर्फ 20 मिनट में फुल चार्ज हो जायेगा. बड़ी डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट और सिंगल पंच होल कैमरा के साथ आएगी.

5. Moto Edge 30 Ultra

Best Snapdragon 8 Gen 1 Phones

मोटोरोला ने भी इस लेटेस्ट चिपसेट के लांच के साथ ही अपनी अपकमिंग डिवाइस को टीज़ कर दिया है. कंपनी के हाल ही में पेश किये पोस्टर के अनुसार Edge 30 सीरीज में आप स्नैपड्रैगन 8 जेन 1 चिपसेट को देखेंगे. 5,000mAh की बड़ी बैटरी 68W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ इस्तेमाल की जाएगी. 6.6-इंच बिग डिस्प्ले, 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ सामने पंच होल भी दिया जेयेगा. रियर साइड 50MP प्राइमरी सेंसर तथा 50MP का सेकेंडरी सेंसर भी मिलेगा.

5. iQOO 9 Pro

साल 2022 में उपलब्ध स्नैपड्रैगन 8 जेन 1 चिपसेट वाले बेस्ट स्मार्टफोन

iQOO ने हाल ही में आधिकारिक रूप से इंडियन मार्केट में iQOO 9 Pro को लांच किया था जिसमें स्नैपड्रैगन 8 जेन 1 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है. फोन का प्रीमियम डिजाईन और 2K डिस्प्ले इसको काफी बेहतर स्मार्टफोन बनाता है. फोन में आपको 120Hz रिफ्रेश रेट डिस्प्ले, एंड्राइड 12 आधारित FunTouch UI सॉफ्टवेयर भी मिलता है. फोन के साथ बड़ी बैटरी 120W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी दिया गया है.

इसके अलावा अगले साल अन्य ब्रांड जैसे Asus और Vivo अपनी फ्लैगशिप डिवाइसों को पेश करेंगे तो ROG Phone 6 और Vivo X80 Pro+ में भी Snapdragon 8 Gen 1 चिपसेट (Best Snapdragon 8 Gen 1 Phones) इस्तेमाल होने की पूरी उम्मीद है. आने वाले महीनों में हम अन्य डिवाइसों के साथ इस आर्टिकल को अपडेट करेंगे तब तक बने रहिये हमारे साथ!!!

यह भी पढ़िए:

घर बैठे आसानी से बुक करें 12 से 14 साल के बच्चों को लगने वाली Corona Vaccine का स्लॉट, जानें पूरा प्रोसेस

Free में मिल रहा है Zee5 का स्ट्रीमिंग सब्सक्रिप्शन, आपको करना होगा सिर्फ ये काम

WhatsApp टिप्स एंड ट्रिक्स: जानें contact से व्हाट्सएप्प पर कैसे शेयर करें अपनी लाइव लोकेशन

"