28 घंटे तक की बैटरी बैकअप के साथ आया Boat का ये लेटेस्ट इयरबड्स, जानिए क्या है कीमत

इंडियन वियरेबल ब्रांड Boat ने आज इंडियन मार्किट में अपने नए ट्रू वायरलेस इयरबड्स को लांच कर दिया है.  कंपनी के नए Boat Airdopes 601 ANC को एक्टिव नॉइज़ कैंसलेशन के साथ मार्किट में उतारा गया है. बड्स में किफायती कीमत के तहत काफी अच्छे फीचर भी मिलते है तो चलिए नज़र डालते है डिवाइस के फीचरों पर:

Boat Airdopes 601 ANC का प्राइस

इस Boat Earbuds की कीमत 3,999 रुपये तय की गई है और ग्राहक बड्स को 10 जनवरी दोपहर 12 बजे Flipkart से खरीद सकेंगे। बड्स दो रंगों में ब्लैक और व्हाइट में आपको मिल जाएंगे।

Boat Airdopes 601 ANC के फीचर

Boat Airdopes 601 Anc कंपनी ने यह इयरबड्स मार्किट में स्टेम-इन इयर डिजाईन के साथ उतारे गये है. बड्स टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट, गूगल असिस्टेंट, सिरी सपोर्ट, इंस्टेंट वेक एंड पेयर फीचर, एंबियंट मोड और गूगल फास्ट पेयर जैसे फीचर्स भी मिलते हैं. इन बड्स में 10mm ड्राइवर्स का इस्तेमाल किया गया है, जो बेहतर बेस प्रदान करते हैं. एक्टिव नॉइज़ कैंसलेशन के साथ इन बड्स में इन-इयर डिटेक्शन का फीचर भी दिया गया है.

बैटरी की बात करे तो Airdopes 601 ANC में कंपनी ने 4.5 घंटे के बैटरी बैकअप का दावा किया है. यह बैकअप ANC ऑन के साथ है. अगर आप ANC ऑफ कर देंगे तो यह बड्स 5.5 घंटे का बैकअप भी दे सकते हैं. चार्जिंग केस के साथ यह बैकअप 22 घंटे तक का हो जाता है.  फास्ट चार्जिंग सपोर्ट की मदद से केवल 5 मिनट चार्ज पर 1 घंटे का प्लेबैक टाइम मिलता है.

कनेक्टिविटी के लिए इनमे ब्लूटूथ 5.0 कनेक्ट का सपोर्ट दिया गया है. कॉल्स के दौरान मदद के लिए ये TWS Earbuds ENx टेक्नोलॉजी के साथ 6 माइक्रोफोन्स दिए गए हैं. स्वाइप जेस्चर कंट्रोल की मदद से वॉल्यूम कंट्रोल, ट्रैक चेंज और वॉइस असिस्टेंट आदि एक्सेस कर सकते हैं.

ये भी पढ़े:

पुराने दिनों की याद दिलाएगा Nokia का यह लेटेस्ट 4G कनेक्टिविटी वाला फ्लिप स्मार्टफोन, जानिए इसकी खासियत और कीमत

कपकपाने वाले ठंड में पानी होगा 1 मिनट में गर्म, छोटा सा Electric Water Heater देगा फुल गर्म पानी

क्या है FASTag और कैसे करते हैं इसका इस्तेमाल, जानिए डिटेल्स

"