Google Fines Rs 1700 Crore

लगता है इस समय टेक कंपनियों पर गहरा संकट आया हुआ है. इंडिया में Xiaomi पर जुर्माने और अमेरिका के ट्रेड वॉर में Huawei के बैन के बाद अब Google और Facebook पर यूरोपियन यूनियन (EU) ने तगड़ा जुर्माना लगाया है.

Apple और Amazon के बाद अब यूरोपियन यूनियन में Google और Facebook पर काफी कड़ी करवाई की है. फ्रांस में गूगल और फेसबुक पर कुल 210 मिलियन यानि की लगभग 1765 करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया है.

दोनों ही कंपनियों पर यह जुर्माना लोगो की जासूसी के आरोप के तहत लगाया गया है. EU ने कंपनियों पर फ्रांस के लोगो की कूकीज को ट्रैक करने का इल्जाम लगाया है. फ्रांस की CNIL कमीशन ने गूगल पर 1261 करोड़ और फेसबुक पर 504 करोड़ का अलग-अलग फाइन लगाया है.

Google पर लगेगा 100,000 EUR का अतिरिक जुर्माना?

अगर रिपोर्ट्स की माने तो दोनो ही कंपनियों को आदेश के पालन करने के लिए तीन महीनों का समय दिया गया है. अगर कंपनियां ऐसा करने में विफल रहती है तो Google और Facebook को रोजाना 100,000 EUR यानि करीब 85 करोड़ का दंड भी भरना होगा.

Google Fines 1700+ Crore

CNIL के अनुसार गूगल और फेसबुक ने कुकीज़ को मंजूरी देने के लिए तो यूजर्स को बटन दिया है, लेकिन ना-मंजूर करने के लिए किसी भी तरह का कोई बटन नहीं दिया है.  इसके चलते आदेश के अनुसार फ्रांस में गूगल और फेसबुक को अब कुकीज़ को ना मंजूर करने के लिए एक बटन उपलब्ध करवाना होगा.

Google के प्रवक्ता ने कहा है कि,“लोग हम पर भरोसा करते हैं और हम उनकी प्राइवेसी का सम्मान करते हुए यूज़ सुरक्षित भी रखते हैं। हम यूजर्स के विश्‍वास की रक्षा करना अपनी जिम्मेदारी समझते हैं। इस फैसले के तहत हम CNIL के साथ काम करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।” हालाँकि फेसबुक ने इस मामले पर अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।

हम बता दें कि इस से पहले भी गूगल पर रूस की कंपनी ने बड़ा जुर्माना लगाया था. मास्को के कोर्ट ने अवैध कंटेंट को ना हटा पाने की वजह से 7.2 बिलियन रूबल का भी जुर्माना लगाने का फैसला लिया था. रूस में अपनी तरह का यह पहला बड़ा रेवेन्‍यू-बेस्‍ड जुर्माना है। फेसबुक ने भी जुर्माने के रूप में 1.7 करोड़ रूबल (लगभग 1.73 करोड़ रुपये) का भुगतान रूस में किया है।

ये भी पढ़े:

TCL ने CES 2022 में किए एक से बढ़कर एक प्रोडक्ट लांच, फोल्डेबल फोन और टेबलेट रहे ख़ास, जाने इनकी खासियत

CES 2022 में Lenovo ने पेश किये दमदार लैपटॉप के साथ कई और प्रोडक्ट्स, देखें फीचर्स और कीमत

120W की सुपरफ़ास्ट चार्जिंग के साथ Xiaomi 11i HyperCharge से उठा पर्दा, 108MP प्राइमरी सेंसर भी है ख़ास

"