नये लेवल पर पहुंची एप्पल और फेसबुक की लड़ाई, फेसबुक ने हटाया एप्पल के पेज का वेरिफिकेशन

एप्पल की नई प्राइवेसी पॉलिसी के बाद फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग और एपल के सीईओ टिम कुक आमने सामने हैं।  बीच लड़ाई थमने का नाम नहीं ले रही है। फेसबुक ऐपल द्वारा आईओएस 14 में दिए जाने वाले एक प्राइवेसी फीचर से नाराज है।

फेसबुक ने हटाया एप्पल का वेरिफिकेशन

नये लेवल पर पहुंची एप्पल और फेसबुक की लड़ाई, फेसबुक ने हटाया एप्पल के पेज का वेरिफिकेशन

इस मामले के बाद फेसबुक ने एप्पल के फेसबुक पेज से वेरिफिकेशन हटा लिया है। यानी वेरिफिकेशन का ब्लू टिक जो फेसबुक पर आप देखते हैं अब एप्पल के ऑफिशियल पेज पर नहीं है। फेसबुक, एप्पल की जितनी भी राइवल कंपनियां उनके फेसबुक पेज वेरिफाईड हैं और वहां ब्लू टिक भी है, लेकिन अब एप्पल के पेज पर से ये वेरिफिकेशन हटा लिया गया है।

नये लेवल पर पहुंची एप्पल और फेसबुक की लड़ाई, फेसबुक ने हटाया एप्पल के पेज का वेरिफिकेशन

जाहिर है कि हाल ही में एप्पल के सीईओ टिम कुक ने फेसबुक की इस नाराजगी पर कहा था कि एप्पल, फेसबुक को उनके यूजर्स का डेटा ट्रैक करने से रोक नहीं रहा है, बल्कि एप्पल अपने यूजर्स को च्वाइस देना चाहती है कि वो खुद तय करें कि डेटा ट्रैक करवाना है या नहीं।

एप्पल के जिस फीचर से फेसबुक नाराज है अब वो भारत आ चुका है और कुछ यूजर्स को दिया गया है। हालांकि ये कुछ ऐप के साथ ही काम कर रहा है, लेकिन आने वाले समय में यानी iOS 14.4 के अपडेट के साथ ऐपल का ये फीचर सभी यूजर्स को मिलना शुरू हो जाएगा।

ये है आपत्ति

नये लेवल पर पहुंची एप्पल और फेसबुक की लड़ाई, फेसबुक ने हटाया एप्पल के पेज का वेरिफिकेशन

एप्पल की नई प्राइवेसी पॉलिसी से फेसबुक के स्वामित्व वाले एप व्हाट्सएप को आपत्ति है। व्हाट्सएप ने नई पॉलिसी की आलोचना करते हुए कहा है कि एपल का नया एप न्यूट्रिशन लेबल पक्षपातपूर्ण है। व्हाट्सएप ने कहा है कि थर्ड पार्टी एप के लिए न्यूट्रिशन लेबल है, लेकिन उन एप्स का क्या जो पहले से ही आईफोन में इंस्टॉल मिलते हैं, हालांकि एप्पल ने साफतौर पर कहा है कि नया नियम थर्ड पार्टी एप और एप्पल के एप सभी पर लागू होगा।

व्हाट्सएप का यह भी कहना है कि एप्पल का आईमैसेज एप स्टोर पर नहीं तो फिर एपल इसके साथ न्यूट्रिशन लेबल कैसे लगाएगा। एप्पल ने व्हाट्सएप के इस सवाल का भी जवाब दिया है और कहा है कि आईमैसेज का न्यूट्रिशन लेबल एप्पल की साइट पर देखा जा सकेगा।

"

मेरा नाम दिव्यांका शुक्ला है। मैं hindnow वेब साइट पर कंटेट राइटर के पद पर कार्यरत...