Upi Pin Change

How to Change UPI PIN: इंडिया में ऑनलाइन पेमेंट के लिए लगभग सभी लोग UPI एप्लीकेशनों का इस्तेमाल करते है. ऑनलाइन पैसे का लेन-देन करने के लिए आपका बैंक अकाउंट PhonePe, Google Pay, BHIM आदि किसी एप्लीकेशन से कनेक्ट होना चाहिए. हर एप्लीकेशन का पैसे भेजने का प्रोसेस अलग-अलग हो सकता है, लेकिन एक चीज जो एक समान रहती है वो है UPI Pin.

UPI PIN के बिना आप किसी भी तरह का ऑनलाइन ट्रांजैक्शन नहीं कर सकते है. साथ ही अगर आप गलत यूपीआई पिन सबमिट करते हैं, तो भी आपका अकाउंट 24 घंटे के लिए ब्लॉक हो जाता है. यानि की आप किसी भी तरह से यूपीआई पिन के बिना पैसे का लेन-देन नहीं कर सकते हैं. ऐसे में अगर आप UPI को भूल जाते है तो हम आपके लिए लाये है अपने यूपीआई पिन को रिसेट करने का एक सिंपल तरीका.

कैसे करे UPI Pin को चेंज या अपडेट

1. Google Pay

स्टेप – 1: सबसे पहले अपने फोन में Google Pay एप्लीकेशन को ओपन करे.

भूल गए हैं Upi Pin या ट्रांसफर नहीं हो रहा पैसा, बिना किसी झंझट के ऐसे चेंज करें पिन, जानें पूरा प्रोसेस

स्टेप – 2: अब ऐप पर टॉप- राईट कॉर्नर पर अपनी प्रोफाइल फोटो पर टैप करे.

भूल गए हैं Upi Pin या ट्रांसफर नहीं हो रहा पैसा, बिना किसी झंझट के ऐसे चेंज करें पिन, जानें पूरा प्रोसेस

स्टेप – 3: इसके बाद बैंक अकाउंट पर क्लिक करे.

भूल गए हैं Upi Pin या ट्रांसफर नहीं हो रहा पैसा, बिना किसी झंझट के ऐसे चेंज करें पिन, जानें पूरा प्रोसेस

स्टेप – 4: अब जिस बैंक अकाउंट के लिए आप UPI PIN को चेंज करना चाहते है उस पर क्लिक करे.

भूल गए हैं Upi Pin या ट्रांसफर नहीं हो रहा पैसा, बिना किसी झंझट के ऐसे चेंज करें पिन, जानें पूरा प्रोसेस

स्टेप – 5: अब Forget UPI PIN पर टैप करे.

स्टेप – 6: अपने बैंक अकाउंट के डेबिट कार्ड पर लिखे 16 अंकों वाले नंबर के लास्ट 6 अंक और एक्सपायरी डेट को लिखे.

स्टेप – 7: अब नए UPI PIN को जेनरेट करे.

स्टेप – 8: अपने फोन पर आये OTP को सबमिट करे.

स्टेप – 9: आपका नया UPI PIN बन गया है और इस्तेमाल के लिए तैयार है.

2. PhonePe

स्टेप – 1: सबसे पहले अपने फोन में PhonePe एप्लीकेशन को ओपन करे.

Upi Pin

स्टेप – 2: अब लेफ्ट टॉप कॉर्नर अपनी प्रोफाइल फोट पर टैप करे.

भूल गए हैं Upi Pin या ट्रांसफर नहीं हो रहा पैसा, बिना किसी झंझट के ऐसे चेंज करें पिन, जानें पूरा प्रोसेस

स्टेप – 3: अब जिस बैंक अकाउंट के लिए आप UPI PIN को चेंज करना चाहते है उस पर क्लिक करे.

भूल गए हैं Upi Pin या ट्रांसफर नहीं हो रहा पैसा, बिना किसी झंझट के ऐसे चेंज करें पिन, जानें पूरा प्रोसेस

स्टेप – 5: अब Reset / Change UPI PIN  दो ऑप्शन मिलेंगे

स्टेप – 6: अगर आप अपने UPI PIN को सिर्फ बदलना चाहते है, यदि आपको अपना पुराना PIN याद है, तो आप चेंज पर टैप करेंगे और फिर अपने पुराने PIN को एंटर करने के बाद नए PIN को एंटर करे फिर कन्फर्म करे. इसके बाद आपके फोन पर एक मैसेज भी प्राप्त होगा जिसमे UPI PIN के चेंज होने का कन्फर्मेशन होगा.

स्टेप – 7: अगर आपके UPI PIN को भूल चुके है तो आपके Reset विकल्प पर टैप करना होगा.

स्टेप – 8: अपने बैंक अकाउंट के डेबिट कार्ड पर लिखे 16 अंकों वाले नंबर के लास्ट 6 अंक और एक्सपायरी डेट को लिखे.

स्टेप – 9: अब नए UPI PIN को जेनरेट करे.

स्टेप – 10: अपने फोन पर आये OTP को सबमिट करे.

स्टेप – 11: आपका नया UPI PIN बन गया है और इस्तेमाल के लिए तैयार है.

3. Paytm

स्टेप – 1: सबसे पहले Paytm एप्लीकेशन को ओपन करे.

भूल गए हैं Upi Pin या ट्रांसफर नहीं हो रहा पैसा, बिना किसी झंझट के ऐसे चेंज करें पिन, जानें पूरा प्रोसेस

स्टेप – 2: अब प्रोफाइल आइकॉन पर टैप करे जो लेफ्ट टॉप कॉर्नर पर दिया गया है.

भूल गए हैं Upi Pin या ट्रांसफर नहीं हो रहा पैसा, बिना किसी झंझट के ऐसे चेंज करें पिन, जानें पूरा प्रोसेस

स्टेप – 3: साइड से ओपन हुई नई मेनू में Payment Settings पर टैप करे.

भूल गए हैं Upi Pin या ट्रांसफर नहीं हो रहा पैसा, बिना किसी झंझट के ऐसे चेंज करें पिन, जानें पूरा प्रोसेस

स्टेप – 4: इसके बाद अपने UPI लिंक्ड बैंक अकाउंट पर टैप करे.

भूल गए हैं Upi Pin या ट्रांसफर नहीं हो रहा पैसा, बिना किसी झंझट के ऐसे चेंज करें पिन, जानें पूरा प्रोसेस

स्टेप – 5: अब चुने हुए बैंक अकाउंट पर चेंज पिन पर टैप करे.

भूल गए हैं Upi Pin या ट्रांसफर नहीं हो रहा पैसा, बिना किसी झंझट के ऐसे चेंज करें पिन, जानें पूरा प्रोसेस

स्टेप – 6: चेंज पिन के बाद अपने डेबिट कार्ड के आखिरी 6 अंकों को एंटर करे. इसके बाद एक्सपायरी डेट को भी सबमिट करे.

स्टेप – 7: अब अपने नंबर पर प्राप्त हुए OTP को सबमिट करे.

स्टेप – 8: अब अपनी पसंद के नए PIN को एंटर करे और आपका UPI PIN बदल गया है.

यह भी पढ़िए:

Poco के इस नए स्मार्टफोनों के साथ मिल रहा है शानदार ऑफर, जानें फोन और ऑफर्स के बारे में

अब आप एक साथ सेंड कर पाएंगे दो Emoji, बस आपको करना होगा ये काम

जल्द लांच हो सकती है Google Pixel Watch, जानें वॉच में क्या-क्या होगा खास

"