Income Tax Return 2022: इनकम टैक्स लगभग हर व्यक्ति को भरना जरूरी होता है. लेकिन लोगों को रिटर्न फाइल करने की चिंता भी काफी बड़ी होती है. कुछ लोगों को टीडीएस (TDS) के रूप में कटौती को वापस हासिल करने के लिए रिटर्न फाइल करना होता है. ऐसे में लोगों को इनकम टैक्स (Income Tax) फाइल करने करने के लिए CA यानि अकाउंटेंट की मदद लेनी पडती है. ये लोग रिटर्न फाइल करने के लिए फीस भी चार्ज करते हैं.
लेकिन आज हम आपको घर बैठे रिटर्न फाइल करने का तरीका बताने जा रहे हैं, जिससे आप केवल 5 मिनट में ऑनलाइन Income Tax Return (ITR) फाइल कर पाएंगे. इस प्रोसेस की सबसे अभी बात यही है की इस प्रकिया के जरिये आपको एक भी रुपया खर्च नहीं करना होगा.
ITR फाइल करने के लिए आपको कुछ डॉक्युमेंट्स की जरूरत पड़ेगी. आप PAN, Aadhaar कार्ड, बैंक अकाउंट नंबर, इन्वेस्टमेंट डिटेल्स और उसके प्रूफ/सर्टिफिकेट, फॉर्म 16, फॉर्म 26 AS जैसे डॉक्यूमेंट को अपने पास रखे ताकि सभी डिटेल्स जल्द और सटीक भरी जाएं.
Income tax भरने का जाने प्रॉसेस
– इसके लिए सबसे पहले ई-फाइलिंग पोर्टल incometax.gov.in पर जाएं.
– अब Login बटन पर क्लिक करें.
– अब अपना यूजरनेम दर्ज करके continue बटन पर क्लिक करें.
– अब आप अपना पासवर्ड दर्ज करे.
– अब आप e-file टैब पर क्लिक करें और File Income Tax Return विकल्प पर क्लिक करें.
– असेसमेंट ईयर 2021-22 का चयन करें और फिर continue विकल्प पर क्लिक करें.
– फिर आपको ‘ऑनलाइन’ या ‘ऑफलाइन’ ऑप्शन चुनने के लिए कहा जाएगा.
– ऑनलाइन ऑप्शन चुनें और continue टैब पर क्लिक करें.
– अब आप ‘पर्सनल’ ऑप्शन चुनें.
– अब ‘continue’ टैब पर क्लिक करें.
– आईटीआर-1 या आईटीआर-4 में से किसी एक को चुनें और ‘continue’ टैब पर क्लिक करें.
– छूट सीमा से ऊपर या धारा 139 (1) के तहत 7वें प्रावधान के तहत Return का कारण पूछा जाएगा.
– आईटीआर ऑनलाइन दाखिल करते समय सही विकल्प चुनें.
– अपना बैंक खाते की डिटेल दर्ज करें.
– अब आईटीआर फाइल करने के लिए एक नए पेज पर भेजा जाएगा.
– अपना ITR वेरिफाई करें और रिटर्न की एक हार्ड कॉपी आयकर विभाग को भेजें.