Wireless Magnetic Charger

Kodak ने इंडियन मार्केट में अपने दो नए मैग्नेटिक वायरलेस चार्जर को लांच कर दिया है. यह चार्जर ख़ास तौर पर iPhone 12 और iPhone 13 सीरीज को ध्यान में रख कर पेश की गयी है. दोनों नए वायरलेस चार्जर में एक को कार में इस्तेमाल करने के लिए तथा दूसरे को घर और ऑफिस के लिए पेश किया गया है.

दोनों ही चार्जर 15W की मैक्सिमम चार्जिंग पॉवर देते है. इसी के साथ Kodak ने बेंगलुरु आधारित Georgian Enterprises के साथ इंडियन मार्केट में लाइसेंसिंग अग्रीमेंट की भी घोषणा की है तो चलिए नजर डालते है प्रोडक्ट के फीचर्स और प्राइस पर.

Kodak Magnetic Wireless Chargers की कीमत और फीचर्स

कंपनी के अनुसार Kodak के मैग्नेटिक वायरलेस चार्जर के दोनों मॉडल्स को 2,499 रुपए की कीमत में पेश किया गया है. यह चार्जर आप Amazon पर बिक्री के लिए उपलब्ध है। वहीं, फ्लिप्कार्ट पर भी जल्द ही दोनों प्रोडक्ट उपलब्ध होंगे.

Kodak ने लांच किया Wireless Magnetic Charger, कम कीमत में मिलेगी ढेर सारी खूबियां

Kodak के इस मैग्नेटिक चार्जर को आप आसानी से अपने कार के AC वेंट्स में फिट कर सकते है. स्क्वायर बॉडी साइज़ के साथ इसके किनारों पर भी मेग्नेटिक इफ़ेक्ट देखने को मिलता है. कंपनी के अनुसार यह चार्जर आपकी डिवाइस को स्क्रैच से सुरक्षित भी रखती है. इसके अलावा इस कार चार्जर में आपको इंटेलीजेंट चार्जिंग चिप भी दी गयी है जो 15W की मैक्सिमम पॉवर देने में सक्षम है. इसके साथ ही इसमें ओवर वोल्टेज, ओवर करंट, ओवर टेम्परेचर और ओवर चार्जिंग जैसे फीचर भी मिलते है.

Kodak

अगर हम होम चार्जर की बात करे तो इसमें भी आपको डेस्क पर रखने जैसे डिजाईन के साथ आपको 15W की हाई स्पीड चार्जिंग मिलती है. यह भी कार चार्जर की ही तरह मैग्नेटिक इफ़ेक्ट के साथ आता है. इस चार्जर के साथ आपको एक कॉम्पैक्ट साइज़ का किक-स्टैंड मिलता है जिसकी मदद से आपको फोन को वर्टीकल पोजीशन में इस्तेमाल करें की सुविधा देता है.

Kodak के ये दोनों ही चार्जर Apple iPhone 12, iPhone 12 Pro, iPhone 12 Pro Max, iPhone 12 Mini, iPhone 13, iPhone 13 Pro, iPhone 13 Pro Max, और iPhone 13 Mini को सपोर्ट करता है.

यह भी पढ़िए:

Elon Musk और Airtel के बीच हुआ समझौता, भारत में जल्द बहाल होगी सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस

जबरदस्त फीचर पर काम कर रहा है WhatsApp, एक अपडेट के साथ यूजर्स को मिलेगा कमाल का फीचर्स

Garmin ने लांच की वॉयस कॉलिंग फीचर के साथ Venu 2 Plus स्मार्टवॉच, घर के स्मार्ट डिवाइस को भी करता है कंट्रोल

"