33W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ इंडियन मार्केट में आये यह दो नए चीनी स्मार्टफ़ोन्स

Oppo ने आज इंडियन मार्केट अपने दो किफायती स्मार्टफोन Oppo A76 और A96 को लांच कर दिया है. दोनों ही फ़ोनों में स्नैपड्रैगन 680 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है. सामने आपको 90Hz रिफ्रेश रेट डिस्प्ले के अलावा 33W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी दिया गया है. तो चलिए नज़र डालते है दोनों ही फ़ोनों के फीचर्स पर और कीमत पर:

Oppo A76 और Oppo A96 की कीमत

33W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ इंडियन मार्केट में आये यह दो नए चीनी स्मार्टफ़ोन्स

कंपनी के A-सीरीज के तहत पेश किये गये Oppo A76 और A96 को मार्केट में क्रमश: 17,499 रुपए तथा 19,999 रुपए की कीमत पर उतारा है. A76 और A96 दोनों ही फ़ोन ब्लू और ब्लैक कलर ऑप्शन में बिक्री के लिए उपलब्ध है.

Oppo A76 के फीचर

Oppo A76

फोन में सामने की तरफ आपको 6.56-इंच की बड़ी डिस्प्ले HD+ रेज़ोलुशन और 90Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ मिलती है. प्रोसेसर के तौर पर इसमें स्नैपड्रैगन 680 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है. मार्किट में A76 के 6GB रैम मॉडल को भी पेश किया गया है.

फोटोग्राफी के लिए फ़ोन के पीछे की तरफ 13MP का प्राइमरी सेंसर 2MP के डेप्थ सेंसर के साथ इस्तेमाल किया गया है. सेल्फी के लिए सामने की तरफ 8MP का फ्रंट कैमरा भी मिलता है. बायोमेट्रिक के लिए फोन में साइड फिंगरप्रिंट सेंसर का भी विकल्प आता है.

कनेक्टिविटी के लिए फोन में ड्यूल 4G VoLTE, Wi-Fi 802.11 ac (2.4GHz + 5GHz), ब्लूटूथ 5.0, GPS/ GLONASS/ Beidou, USB टाइप-C आदि को भी शामिल किया गया है. पॉवर के लिए यहाँ 5,000MAh की बड़ी बैटरी 33W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है.

Oppo A96 के फीचर

33W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ इंडियन मार्केट में आये यह दो नए चीनी स्मार्टफ़ोन्स

फोन में सामने की तरफ आपको 6.59-इंच की बड़ी डिस्प्ले FHD+ रेज़ोलुशन और 90Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ मिलती है. प्रोसेसर के तौर पर इसमें स्नैपड्रैगन 680 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है. मार्किट में A96 के 8GB रैम मॉडल को ही पेश किया गया है.

फोटोग्राफी के लिए फ़ोन के पीछे की तरफ 50MP का प्राइमरी सेंसर 2MP के डेप्थ सेंसर के साथ इस्तेमाल किया गया है. सेल्फी के लिए सामने की तरफ 16MP का फ्रंट कैमरा भी मिलता है. बायोमेट्रिक के लिए फोन में साइड फिंगरप्रिंट सेंसर का भी विकल्प आता है.

कनेक्टिविटी के लिए फोन में ड्यूल 4G VoLTE, Wi-Fi 802.11 ac (2.4GHz + 5GHz), ब्लूटूथ 5.0, GPS/ GLONASS/ Beidou, USB टाइप-C आदि को भी शामिल किया गया है. पॉवर के लिए यहाँ 5,000MAh की बड़ी बैटरी 33W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है.

यह भी पढ़िए:

घर बैठे आसानी से बुक करें 12 से 14 साल के बच्चों को लगने वाली Corona Vaccine का स्लॉट, जानें पूरा प्रोसेस

Free में मिल रहा है Zee5 का स्ट्रीमिंग सब्सक्रिप्शन, आपको करना होगा सिर्फ ये काम

WhatsApp टिप्स एंड ट्रिक्स: जानें contact से व्हाट्सएप्प पर कैसे शेयर करें अपनी लाइव लोकेशन