कोरोना महामारी का अगर किसी को फायदा हुआ है तो वो है स्ट्रीमिंग सर्विस. OTT प्लेटफार्म पिछले लगभग दो सालो में काफी ज्यादा लोकप्रिय हुए है. धीरे धीरे अब एंटरटेनमेंट के लिए लोग टीवी को छोड़ OTT ऐप्स पर शिफ्ट कर रहे हैं. ऐसे में आज बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख़ खान (Shahrukh Khan) ने ट्विटर हैंडल द्वारा अपने इस नए OTT ऐप की घोषणा की.
SRK+ OTT एक पब्लिसिटी स्टंट?
ट्विटर पर उन्होंने अपनी एप्लीकेशन को लेकर पोस्ट किया है जिसमे एप्लीकेशन का नाम SRK+ बताया गया है. हो सकता है यह कोई पब्लिसिटी स्टंट हो क्योकि पिछले कुछ समय से Hotstar के साथ वो काफी अलग अलग प्रोमो शेयर कर रहे है. जिसमे वो हॉटस्टार का ही प्रमोशन करते दिखाई देते है.
वीडियो के अंत में दिखाया गया है कि Disney+ Hotstar शाहरुख को थोड़ा रुकने के लिए कहता है. दरअसल, शाहरुख डिज्नी प्लस हॉटस्टार के साथ मिलकर अपने ‘SRK+’ का प्रमोशन कर रहे हैं.
Kuch kuch hone wala hai, OTT ki duniya mein. pic.twitter.com/VpNmkGUUzM
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) March 15, 2022
हालांकि अपनी पोस्ट में उन्होंने ये नहीं कहा कि ये OTT ऐप है, लेकिन अभिनेता सलमान खान ने इस ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए इस बात के साफ़ संकेत दिए है कि शाहरुख खान OTT ऐप लेकर आने वाले हैं. उन्होंने अपनी ट्वीट में लिखा है “Aaj ki party teri taraf se @iamsrk. Congrats on your new OTT app, SRK+”. इसके अलावा बॉलीवुड के और भी ओगो ने इस ट्वीट पर कमेंट किया है या रि-ट्वीट किया है.
Aaj ki party teri taraf se @iamsrk. Congrats on your new OTT app, SRK+ https://t.co/MdrBzqpkyD
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) March 15, 2022
खास बात यह है कि इस वीडियो पर अजय देवगन ने भी मजेदार कमेंट किया है, इस वीडियो के आने के बाद अजय देवगन ने शाहरुख को टैग करते हुए लिखा, “सॉरी शाहरुख पहले बता देते, रुद्रा ‘SRK+’ पर ही रिलीज करता.
Sorry @iamsrk pehle bata dete, Rudra SRK+ pe hi release karta 😂
Ab #ThodaRukShahRukh pic.twitter.com/ly4pEqjE0e— Ajay Devgn (@ajaydevgn) March 16, 2022
अब ये OTT कब लॉन्च होने वाला है, इसकी तो कोई जानकारी नहीं है, लेकिन अफवाहें कहती हैं कि इसके लिए SRK यानि शाहरुख़ खान Disney+ के साथ साझेदारी कर सकते हैं. इसके अलावा शाहरुख़ खान इस साल पठान, ब्रह्मास्त्र, सनकी जैसी फिल्मों में भी नज़र आने वाले हैं.
यह भी पढ़िए:
Free में मिल रहा है Zee5 का स्ट्रीमिंग सब्सक्रिप्शन, आपको करना होगा सिर्फ ये काम
WhatsApp टिप्स एंड ट्रिक्स: जानें contact से व्हाट्सएप्प पर कैसे शेयर करें अपनी लाइव लोकेशन