अमित शाह से मिले अजय मिश्रा लखीमपुर मामले पर दी सफाई, जाने गृह मंत्री ने क्या कहा?

नई दिल्ली: लखीमपुर की घटना को लेकर जारी सियासी कोहराम के बीच गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा आज दिल्ली पहुंचे. अजय मिश्रा ने गृह मंत्री अमित शाह से उनके घर पर मुलाकात कर पूरी घटना की सफाई पेश की. वहीं अमित शाह ने अजय मिश्रा को जांच में सहयोग देने का निर्देश दिया है. घटना के बाद अजय मिश्रा पहली बार दिल्ली आए हैं.

आरोप है कि अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा ने प्रदर्शन कर रहे किसानों के उपर जीप चढ़ा दिया, जिसके बाद हुई हिंसक घटना में आठ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जिसमें चार किसान सहित तीन अन्य और एक स्थानीय पत्रकार भी शामिल है. घटना के बाद से ही विपक्ष लगातार बीजेपी, अजय मिश्रा और योगी सरकार पर हमलावर है. वहीं लंबे समय से आंदोलनरत किसान नेता राकेश टिकैत ने भी मंत्री अजय मिश्रा की बर्खास्तगी और उनके बेटे आशीष मिश्रा की गिरफ्तारी की मांग की है.

मंत्री बने रहेंगे अजय मिश्रा- सूत्र

लखीमपुर घटना को लेकर एक तरफ जहां सारा विपक्ष लगातार हमलावर है. विपक्ष अजय मिश्रा को मंत्रीमंडल से हटाने और उनके बेटे आशीष को गिरफ्तार करने की मांग कर रही है. वहीं, सुत्रों की माने तो इस पूरे घटनाक्रम में अजय मिश्रा की कोई भूमिका नहीं है. सूत्रों के मुताबिक उनके बेटे की भी घटना में कोई भूमिका नजर नहीं आ रही है. ऐसे में विपक्षी दलों की सभी मांगे नाजायज हो जाती है.

नेताओं को लखीमपुर खीरी जाने की इजाजत

यूपी सरकार ने विपक्ष के नेताओं को लखीमपुर जाने की इजाजत दे दी है. योगी सरकार ने प्रियंका गांधी और राहुल गांधी समेत पांच कांग्रेस नेताओं को लखीमपुर जाने की ईजाजत दी है. इसमें छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल, पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी और सचिन पायलट भी शामिल हैं. बता दें कि राहुल गांधी सबसे पहले सीतापुर जाएंगे और फिर वह प्रियंका के साथ पीड़ित परिवारों से मिलने के लिए लखीमपुर खीरी निकलेंगे. इन कांग्रेसी नेताओं के अलावा आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह को लखीमपुर जाने की इजाजत मिली है.

"