किराए के घर में पति पत्नी बन रह रही थी युवतियां, इस तरह फूटा भांडा

बीते दिनों उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिलें में दो युवतियों के गायब होने की खबर आई थी. उन युवतियों का पता पुलिस ने लगा लिया है. अमर उजाला में छपी एक खबर के मुताबिक, मिर्जापुर जिले के अहरौरा इलाका में दोनों युवतियां मिली हैं. परिजनों ने युवतियों के लापता होने की शिकायत पुलिस से की थी. हैरानी की बात ये है कि जिस इलाके में दोनों रहती थीं, वहां उन्हें पति पत्नी समझा जाता था. फिलहाल पुलिस ने दोनों युवतियों को जरूरी कार्रवाई पूरी करने के बाद परिजनों को सौंप दिया है.

युवतियों के बीच चल रहा था प्रेम प्रसंग

किराए के घर में पति पत्नी बन रह रही थी युवतियां, इस तरह फूटा भांडा
खबर के अनुसार, लखनऊ की रहने वाली दो पड़ोसी युवतियां के बीच प्रेम प्रसंग हो गया. दोनों करीब तीन महीने पहले घर से भागकर मिर्जापुर पहुंचीं. यहां उन्होंने किराए से एक मकान लिया और रहने लगीं. घर चलाने के लिए युवक और दूसरी लड़की बन नौकरी करने लगी. लोगों को भी बिल्कुल दोनों पर शक नहीं हुआ.

बता दें, अली रेन के नाम से फर्जी आधार कार्ड मकान मालिक को दिया था. इसके आधार पर दोनों लगभग साढ़े तीन माह तक किराये के मकान में रहीं। इतना ही नहीं, फर्जी आधार कार्ड पर ही अली रेन ने प्रिंटिंग प्रेस में नौकरी भी पा ली थी.प्रिंटिंग प्रेस का मालिक व आसपास के लोग उसके पहनावे और चाल-ढाल से उसको लड़का ही समझते रहे.

इस बीच, तलाश में जुटे परिजनों को सूचना मिली कि अहरौरा में दोनों को देखा गया है, जिस पर वह यहां पहुंचे और हालात को देखते हुए पुलिस को खबर कर दी, जब पुलिस वहां पहुंची तो मोहल्ले के लोगों की भीड़ लग गई. वहां खड़े सभी लोग यह सोचकर परेशान थे कि जिनको वह कई महीनों से पति-पत्नी समझ रहे थे वह वास्तव में युवतियां थीं.

लोगों को हुई हैरानी

किराए के घर में पति पत्नी बन रह रही थी युवतियां, इस तरह फूटा भांडा
इन सबके बीच तलाश में जुटे परिजनों को पता चला कि दोनों युवतियां मिर्जापुर में हैं. खोजते परिजन वहां पहुंचे और पुलिस को इस बात की जानकारी दी. जब पूरा मामला सामने आया तो सब हैरान रह गए. लोगों इस बात से हैरत में थे कि कई महीनों से पति-पत्नी बनकर रह रहे थे, तो असल में दो युवतियां थीं. पुलिस का कहना है कि दोनों के खिलाफ लखनऊ में गुमशुदगी का मामला दर्ज है. दोनों बालिग हैं. जरूरी कार्रवाई करने के बाद दोनों को परिजनों को सौंप दिया गया है.

"

मेरा नाम दिव्यांका शुक्ला है। मैं hindnow वेब साइट पर कंटेट राइटर के पद पर कार्यरत...