दुनिया भर में काफी सारे मॉडलिंग कॉम्पिटिशन और फैशन शो होते रहते हैं, जिनमें पार्टिसिपेंट को उनके टैलेंट की दम पर विनर, फर्स्ट-रनरअप, सेकेंड-रनरअप जैसे खिताब मिलते है। आपने अकसर डॉक्टरों को मरीजों का इलाज करते हुए ही देखा होगा लेकिन एक ऐसा मामला सामने आया है। जहां, खुद डॉक्टर ने अपनी अलग ही छाप छोड़ी है। हाल ही में पाकिस्तान में हुए Miss Pakistan Universal 2022 का ताज एक डॉक्टर को मिला है। जो कि लाहौर की रहने वाली हैं। आइये जानते है कौन है ये खिताब जीतने वाली महिला।
शफाक अख्तर ने जीता Miss Pakistan Universal 2022 का खिताब
दरअसल, हाल ही में मिस पाकिस्तान यूनिवर्सल 2022 (Miss Pakistan Universal 2022) का खिताब जीतने वाली महिला डॉक्टर का नाम डॉ. शफाक अख्तर (Dr. Shafaq Akhtar) है, जो कि पाकिस्तान के लाहौर की रहने वाली हैं। उन्होंने कनाडा में आयोजित एक वर्चुअल ब्यूटी पेजेंट में मिस पाकिस्तान यूनिवर्सल 2022 का खिताब अपने नाम किया है। मिस पाकिस्तान यूनिवर्सल का खिताब जीतने वाली डॉ. शफाक को मिस पाकिस्तान यूनिवर्स समन शाह ने उन्हें ताज पहनाया। इसके अलावा मिस सना हयात (Miss Sana Hayat) को मिस पाकिस्तान ग्लोबल (Miss Pakistan Global) और नदा खान को मिसेज पाकिस्तान वर्ल्ड (Mrs. Pakistan World) का इस कॉम्पिटिशन के विजेताओं को प्राइज देने के लिए लाहौर में एक इवेंट आयोजित किया गया था, जिसमें सभी को ताज और प्राइज से दिए गए।
‘ब्यूटी क्वीन बनना सम्मान की बात है’
डॉ. शफाक ने Miss Pakistan Universal 2022 का ताज पहनने के बाद कहा- 2022 की ब्यूटी क्वीन बनना उनके लिए एक सम्मान की बात है। भविष्य में मैं कई इंटरनेशनल कॉम्पिटिशन में पार्टिसि करूंगी और अपने देश का नाम रोशन करने की कोशिश करूंगी। मेरी इस सफलता ने मेरा आत्मविश्वास और भी अधिक बढ़ा दिया है और मुझे उम्मीद है, भविष्य में भी मुझे उम्मीद है, भविष्य में भी मुझे इस तरह की सफलताएं मिलती रहेंगी।
डॉ शफाक अख्तर की खूबसूरती के दीवाने है लोग
बता दें डॉ. शफाक अख्तर इंस्टाग्राम पर ज्यादा एक्टिव नहीं रहती हैं। उनके इंस्टाग्राम पर लगभग 3000 फॉलोवर्स ही हैं। लेकिन उन्होंने जो फोटोज शेयर की हैं, उन्हें देखकर लगता है कि वे काफी स्टाइलिश हैं। ड्यूटी टाइम के बाद वे घूमना और फोटो खिंचवाना काफी पसंद करती हैं। उन्होंने हॉस्पिटल के भी कुछ फोटोज शेयर किए हैं, जिसे लोग काफी पसंद करते हैं।