मुंबई: टेलीविजन के सोनी चैनल पर आने वाला रियलिटी शो ‘शार्क टैंक इंडिया‘ इन दिनों काफी चर्चा में बना हुआ है। दरअसल, यह एक नए कॉन्सेप्ट पर आधारित शो है। जिसमें, बिजनेस और स्टार्टअप को लेकर कंटेस्टेंट आते हैं और ‘शार्क्स’ के सामने अपने आइडिया रखते हैं। इस शो में 7 शार्क हैं यानी बड़े उद्योगपति जो शो में जजों के पैनल के रुप में नजर आते हैं।
‘शार्क टैंक इंडिया’ के जजों के पैनल में शामिल है ये स्टार्स

आपको बता दें कि शो ‘शार्क टैंक इंडिया’ में जजों के पैनल में अशनीर ग्रोवर, नमिता थापर, अनुपम मित्तल, विनीता सिंह, ग़ज़ल अलघ, पीयूष बंसल और अमन गुप्ता शामिल हैं। बता दें कि ये सभी स्टार्स हाल ही में कॉमेडी शो द कपिल शर्मा शो में बतौर गेस्ट बनकर पहुंचे थे, जहां उन्होंने जमकर मस्ती की और कई विषयों पर रोचक जानकारी दी।
लेंसकार्ट के फाउंडर से कपिल ने किया ये सवाल

वहीं, बातचीत के दौरान कपिल शर्मा ने लेंसकार्ट के फाउंडर पीयूष बंसल से सवाल पूछते है कि, पीयूष भाई क्या आप अपने ही ब्रांड का चश्मा पहनते हैं। जिस पर पीयूष जवाब देते हैं कि हां बिल्कुल। इसके बाद कपिल शर्मा कहते हैं कि मुझे याद है कि आपने पहली बार कैटरीना कैफ को अपना ब्रांड एबेंसडर चुना था। तो मेरा आपसे सवाल ये है कि, “आपने कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) को ही क्यों चुना? आपको विक्की के बारे में नॉलेज नहीं थी?।” आपकी यह बिजनेस स्ट्रैटजी थी या फिर पर्सनल स्ट्रैटजी।
अशनीर ग्रोवर ने कैटरीना कैफ को लेकर कही ये बात

कपिल शर्मा का यह सवाल सुन वहां बैठे सभी शार्क्स हंसने लगते हैं। तो, वहीं इस सवाल पर भारतपे के फाउंडर अशनीर ग्रोवर ने मजेदार जवाब देते हुए कहा कि इनका चश्मा पहनकर कैटरीना कैफ को क्लियरिटी आ गई कि विक्की अच्छा लड़का है और शादी कर लीं। यह सुनकर वहां मौजूद सारे शार्क्स हंसने लगते हैं।
