Axar Patel : आईपीएल 2023 में कल मंगलवार को सीजन के सातवे मैच में दिल्ली कैपिटल और गुजरात टाइटंस के बीच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में मैच खेला गया जिसमें गुजरात टाइटंस ने अपने पिछले साल के फॉर्म को बरकरार रखते हुए दिल्ली कैपिटल को 6 विकेटों से हरा दिया । इस मैच को देखने के लिए ऋषभ पंत भी दिल्ली के स्टेडियम पर मौजूद थे और उनके सामने ही टीम के उपकप्तान अक्षर पटेल ने एक ऐसा शॉट खेल डाला लोगो को इस शॉट से ऋषभ पंत की याद आ गई ।
Axar Patel ने दिल्ली कैपिटल को पहुंचाया सम्मानजनक स्कोर तक

दिल्ली कैपिटल और गुजरात टाइटंस के बीच खेले गए आईपीएल सीजन 16 के मैच में गुजरात टाइटंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया जिसमें पहले बल्लेबाजी करने आई दिल्ली कैपिटल की टीम की शुरूवात अच्छी नहीं रही और उनके आधी टीम 10 ओवर में ही पवेलियन लौट गई । जिसके बाद अक्षर पटेल ने 22 गेंदों का सामना किया जिसमे उन्होंने 2 चौके और 3 छक्के के मदद से 36 रनो की पारी खेली और टीम को 162 जैसे सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचा दिया लेकिन ये स्कोर दिल्ली कैपिटल के गेंदबाजों के लिए काफी कम थी ।
Axar Patel ने लगाए एक हाथ से छक्का
https://twitter.com/LokeshS30714400/status/1643291255408041984?t=2LsSM1JgbpdoKwQUrMb8Gw&s=19
दिल्ली कैपिटल और गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेले गए मैच में अक्षर पटेल ने अपनी पारी के दौरान एक ऐसा शॉट लगाया जिसके सभी को चोटिल ऋषभ पंत की याद आ गई और ऋषभ पंत भी अक्षर पटेल के इस शॉट को देखकर उत्साह से झूम उठे । दरअसल दिल्ली कैपिटल के आखिरी ओवर के दौरान मोहम्मद शमी गेंदबाज करने आए जिसके पहले ही गेंद पर अक्षर पटेल ने एक हाथ से ही अंपायर के सिर के ऊपर से गेंद को मैदान का बाहर भेज दिया । अक्षर पटेल को इस छक्के को देखकर ऋषभ पंत अपने खुशी को नहीं रोक पाए और अपने चेयर से खड़ा होकर खुशी मानने लगे । अक्षर के इस शॉट को देखकर मोहम्मद शमी और हार्दिक पांड्या दोनो का चेहरा उतर गया ।
एक हाथ से छक्के मरने के लिए प्रसिद्ध ऋषभ पंत

भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज और दिल्ली कैपिटल टीम के कप्तान ऋषभ पंत पिछले साल दिसंबर में एक्सीडेंट का शिकार हो गए थे जिसके कारण वो इस आईपीएल में नही नजर आ रहे है । ऋषभ पंत अपने एक हाथ से छक्का मरने के लिए काफी ज्यादा प्रसिद्ध है , उन्होंने पिछले सालो में कई बार एक हाथ से छक्के लगाए है । इसी कारण जब अक्षर पटेल ने मोहम्मद शमी को एक हाथ से मैदान के बाहर पहुंचा दिया तब लोगो को मैदान पर मौजूद ऋषभ पंत की याद आ गई ।
