Kl Rahul : इन दिनों भारतीय क्रिकेट फैंस पर आईपीएल का नशा सर चढ़कर बोल रहा है । आज आईपीएल सीजन 16 में मोहाली के पंजाब क्रिकेट स्टेडियम में पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच मैच खेला जा रहा है । इस मैच में दोनो ही टीम अपने शानदार फॉर्म को बरकरार रखना पसंद करेगी लेकिन लखनऊ सुपर जिएंट्स के लिए इस मैच में शुरुआत अच्छी नहीं रही और उनके कप्तान केएल राहुल फिर एक बार फेल हो गए । इस पोस्ट में हम आपको केएल राहुल के आउट का वीडियो दिखाने वाले है ।
आज Kl Rahul से थी काफी उम्मीदें

भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल पिछले कई महीनों से इंटरनैशनल क्रिक्रेट में खराब फॉर्म से गुजर रहे है जिसके कारण उनसे इस आईपीएल में अच्छे प्रदर्शन करने की काफी ज्यादा उम्मीद थी लेकिन अभी तक केएल राहुल का बल्ला आईपीएल में भी शांत रहा है और लखनऊ के 3 हार में से एक 1 हार का वजह वो बनकर उभरे थे । इस मैच में भी उनसे एक अच्छी पारी की उम्मीद थी लेकिन फिर एक बार केएल राहुल अच्छा प्रदर्शन करने में नाकामयाब रहे है ।
रबाडा के गेंद पर आउट हुए Kl Rahul

पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जिएंट्स के बीच आज खेले जा रहे मोहाली में आईपीएल मैच में पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया । पहले बल्लेबाजी करने आए लखनऊ सुपर जिएंट्स के लिए उनके सलामी बल्लेबाज कायल मायर्स ने तूफानी शुरूवात दिलाया लेकिन केएल राहुल इस मैच में भी फेल रहे । चौथे ओवर के दौरान कागीसो रबाडा गेंदबाजी करने आए जिस पर बड़े शॉट खेलने के चक्कर में केएल राहुल शाहरुख खान को कैच दे बैठे । वो इस पारी में 9 गेंदों का सामना किया जिसमे वो 1 चौका और 1 छक्का के मदद से मात्र 12 ही बना पाए ।
यहां देखें आप पूरी वीडियो :
https://twitter.com/ipl707066/status/1651966778476736521?t=G2qhAmJhkRsfAbelBTAIJQ&s=19
