Video: 6,6,6,6,6 स्टोयनिस और पुरान की जोड़ी ने अभिषेक शर्मा को किया ध्वस्त, एक ही ओवर में लगाए 5 छक्के

SRH vs LSG : इंडियन प्रीमियर लीग सीजन 16 में आज शनिवार के दिन दो मैच खेला जाना वाला है जिसके पहले मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जिएंट्स के बीच भिडंत हुआ जिसमे लखनऊ सुपर जिएंट्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 7 विकेटों से पराजित किया । इस मैच का टर्निंग प्वाइंट अभिषेक शर्मा का एक ओवर रहा जिसमें लखनऊ सुपर जिएंट्स ने 31 रन बटोर लिया जिसके बाद मैच पूरी तरह से उनके हाथ में चला गया । अभिषेक शर्मा के इस ओवर का कमायजा सनराइजर्स हैदराबाद को भुगतना पड़ा ।

15वे ओवर तक मैच थी सनराइजर्स हैदराबाद के कंट्रोल मे

Video: 6,6,6,6,6 स्टोयनिस और पुरान की जोड़ी ने अभिषेक शर्मा को किया ध्वस्त, एक ही ओवर में लगाए 5 छक्के

आज खेले गए सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जिएंट्स ( SRH vs LSG ) के मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था और उन्होंने अपने 20 ओवरों में 182 रन बनाया था । जिसका पीछा करने उतरी लखनऊ सुपर जिएंट्स की शुरूवात उतनी अच्छी नहीं रही थी और गेम में शुरू से ही सनराइजर्स हैदराबाद का पाडला भरी था । लेकिन मैच के 16वे ओवर के दौरान सनराइजर्स हैदराबाद से एक बड़ी भूल हो गई जिसके कारण उन्हे इस मैच से हाथ धोना पड़ा । आइए जानते है आखिर क्या हुआ 16वे ओवर में …

अभिषेक शर्मा को पड़ा 5 छक्के

Video: 6,6,6,6,6 स्टोयनिस और पुरान की जोड़ी ने अभिषेक शर्मा को किया ध्वस्त, एक ही ओवर में लगाए 5 छक्के

सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जिएंट्स के इस मैच को दौरान दूसरी पारी में 16वे ओवर के दौरान अभिषेक शर्मा गेंदबाजी करने उतरे । ये ही सनराइजर्स हैदराबाद के लिए गलत साबित हुआ और एक ही ओवर में लखनऊ सुपर जिएंट्स ने 5 छक्का जड़ दिया । लखनऊ सुपर जिएंट्स के तरफ से क्रीज में मौजूद मार्कस स्टोइनिस ने पहले 2 गेंद में 2 छक्का जड़ दिया इसके अगले गेंद पर वो आउट हो गए । इसके बाद क्रीज पर उतरे निकोलस पूरन ने अभिषेक शर्मा के अगले 3 गेंद पर 3 छक्का जड़ दिया और मैच पूरी तरह से लखनऊ सुपर जिएंट्स के तरफ में पक्ष कर दिया ।

यहां देखिए आप भी वीडियो :