Posted inक्रिकेट

वेस्टइंडीज के वर्ल्ड कप 2023 से बाहर होने पर फूटा शाई होप का गुस्सा, इन खिलाड़ियों को लगाई जमकर फटकार

वेस्टइंडीज के वर्ल्ड कप 2023 से बाहर होने पर फूटा शाई होप का गुस्सा, इन खिलाड़ियों को लगाई जमकर फटकार
Shai Hope: वनडे विश्व कप के लिए खेले जा रहे क्वॉलिफायर मुकाबले में इन दिनों अगर किसी टीम का सबसे बुरा हाल है तो वो वेस्टइंडीज है. जो लगातार अपने शर्मनाक प्रदर्शन के लिए चर्चाओं में है. भारत में होने वाले वनडे विश्व कप के लिए क्वालीफाई रेस बाहर होने के बाद टीम के कप्तान शाई होप का गुस्सा फूट पड़ा है. उन्होंने अपने खिलाड़ियों को जमकर फटकार लगाई है और खेलने के तरीके पर भी सवाल खड़े किए है.

दो बार की वर्ल्ड चैंपियन की टीम के ऐसे हालात ने वर्ल्ड क्रिकेट को भी हैरान कर दिया है. 48 साल में ऐसा पहली बार होने जा रहा है जब वेस्टइंडीज 50 ओवर के विश्व कप का हिस्सा नहीं होगी. शनिवार को सुपर सिक्स मैच में स्कॉटलैंड से मिली सात विकेट करारी शिकस्त के साथ कैरेबियाई टीम के विश्व कप से क्वालीफाई सपना टूट गया. इस बारे में कप्तान शाई होप (Shai Hope) ने क्या कुछ कहा आइये जानते हैं.

इस टूर्नामेंट में खिलाड़ियों का रवैया अच्छा नहीं था- शाई होप

Shai Hope Statement

वेस्टइंडीज के किसी भी बल्लेबाज ने वो जज्बा दिखाने की कोशिश नहीं की जिससे टीम वर्ल्ड कप के लिए क्वॉलिफाई कर सकती थी. गेंद और बल्ले से पूरे टूर्नामेंट में कैरेबियाई खिलाड़ियों ने निराश किया. छोटी-छोटी टीमों के खिलाफ भी इनका बल्ला शांत रहा. जिसका नतीजा ये हुआ कि अंत में वेस्टइंडीज वर्ल्ड कप 2023 की रेस से बाहर हो गई. टीम के इस हालात पर कप्तान शाई होप (Shai Hope) काफी गुस्से में दिखे. उन्होंने मैच प्रजेंटेशन पर बात करते हुए कहा,

‘ईमानदारी से कहूं तो मैं सिर्फ एक चीज पर ही ऊंगली नहीं उठा सकता. हमने निश्चित रूप से टूर्नामेंट में खुद को निराश किया. यह वास्तव में रवैये की बात है. हमने हर बार अपना शत प्रतिशत नहीं दिया. हमने ऐसा सिर्फ टुकड़ों में किया. मुझे लगता है कि क्षेत्ररक्षण रवैये की बात है, कैच छूट जाते हैं, खराब क्षेत्ररक्षण होता है लेकिन यह खेल का हिस्सा होता है.’

घर से ही तैयारी अच्छी नहीं थी- वेस्टइंडीज कप्तान

West Indies World Cup 2023

शाई होप (Shai Hope) का गुस्सा यहीं नहीं शांत हुआ. उन्होंने इस सिलसिले में आगे बात करते हुए कहा,

‘यह नींव से शुरु होता है, हमारी अपनी सरजमीं पर तैयारियां बेहतर होनी चाहिए थीं. हम बिना तैयारी के यहां आकर अच्छी टीम की उम्मीद नहीं कर सकते. आप उम्मीद नहीं कर सकते कि सुबह उठकर यह टीम अचानक अच्छी हो जाएगी. हमें निश्चित रूप से अपनी पारी शुरु करने के बारे में देखने की जरूरत है. हम जानते थे कि यह चुनौतीपूर्ण होगा. टॉस हमेशा महत्वपूर्ण होता है लेकिन हम शुरू में इससे निपटने का तरीका ढूंढने की जरूरत थी.’

हालांकि खेले जा रहे क्वॉलिफायर में अभी भी वेस्टइंडीज टीम को दो मैच खेलने हैं. लेकिन इससे नतीजे पर कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है. वहीं कप्तान ने आश्वासन दिया है कि आखिरी दो मैचों में उनकी टीम अपना बेस्ट देगी. उन्होंने इस बारे में बात करते हुए कहा, ‘हमारे दो और मैच बचे हैं और हमें जीत की राह पर लौटने का तरीका ढूंढने की जरूरत है. टीम में प्रतिभा है, लेकिन हमें निरंतर प्रदर्शन करने की जरूरत है.’

यह भी पढ़ें: टीम इंडिया में जूनियर कोहली की हुई एंट्री, चीते से भी तेज कवर ड्राइव लगाता है, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ ये भविष्य का सितारा