मुझे किसी ने ड्रॉप करने के पीछे की वजह तक नहीं बताई – हनुमा विहारी

हनुमा विहारी (Hanuma Vihari) का कहना है कि वो आज तक ये बात नहीं समझ पाए कि आखिर उन्हें क्यों टेस्ट टीम से बाहर किया गया है. उन्हें ये बात सबसे ज्यादा चुभती रही है. लेकिन अब वो चिंता करने की बजाय मेहनत कर रहे हैं और टीम इंडिया में अजिंक्य रहाणे की तरह वापसी करने की चाहत रखते हैं.
इस सिलसिले में दिए गए एक इंटरव्यू में बातचीत करते हुए दिग्गज ने कहा,
“निश्चित तौर पर टीम से ड्रॉप किए जाने से मैं निराश था. मुझे कारणों का पता नहीं चला कि आखिर क्यों मुझे बाहर किया गया था. यही एक चीज है जो मुझे परेशान कर रही थी. किसी ने मुझसे संपर्क नहीं किया और ना ही बताया कि क्यों मुझे ड्रॉप किया जा रहा है.”
प्रेशर लेने के बजाय रहाणे की तरह वापसी करने की कर रहा हूं तैयारी- Hanuma Vihari

हनुमा विहारी (Hanuma Vihari) ने आगे अपने करियर के बारे में भी बात की और कहा,
“मैं काफी उतार-चढ़ाव से गुजरा हूं. लेकिन, अब मैं इस बारे में चिंता नहीं करता हूं. मैं अपनी व्यक्तिगत चीजों को अलग रखने के साथ ही खुद पर किसी तरह का दबाव नहीं लेता हूं. मैं भारतीय टीम में रहूं या ना रहूं इसका प्रेशर नहीं लेता. कई सारे और भी मैच हैं और मैं उसमें ट्रॉफी जीत सकता हूं.”
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इससे पहले हनुमा विहारी ने एक और बड़ा बयान दिया था. जिसमें उन्होंने कहा था कि अजिंक्य रहाणे की तरह वो भी इंडियन टीम में वापसी कर सकते हैं. अगर वो 35 साल की उम्र में दावेदारी ठोक सकते हैं तो मैं तो अभी 29 का ही हूं’. हालांकि विहारी अजिंक्य रहाणे के साथ टीम इंडिया के लिए खेल चुके हैं. लेकिन, इन दिनों वो स्क्वॉड में भी जगह नहीं बना पा रहे हैं.
