RCB: आईपीएल में बात जब सबसे लोकप्रिय टीम की आती है तब उसमें लोग आरसीबी का नाम सबसे पहले लेते नजर आते हैं। भले ही यह टीम बड़े खिलाड़ियों से सजी हुई हो लेकिन 16 सीजन में आज तक इस टीम ने एक भी ट्रॉफी अपने नाम नहीं की है। लेकिन साल 2024 के आईपीएल में आरसीबी (RCB) की टीम पूरी तैयारी के साथ उतरेगी। यही वजह है कि हाल ही में अब आरसीबी की टीम ने अपने दो हेड कोच माइक हेसन और संजय बागड़ को उनके पद से हटा दिया है। आइए आपको मिलाते हैं उन तीन प्रमुख खिलाड़ियों से जो आने वाले सीजन में आरसीबी (RCB) के मुख्य कोच बन सकते हैं।
रवि शास्त्री

रवि शास्त्री (Ravi Shashtri) भले ही भारतीय टीम के कोच रह चुके हैं लेकिन अभी तक उन्होंने आईपीएल में किसी भी टीम का कोच बनना स्वीकार नहीं किया है। लेकिन आरसीबी (RCB) के लिए रवि शास्त्री कोच की भूमिका निभा सकते हैं। विराट कोहली के साथ उनका रिश्ता बहुत खूबसूरत है। विराट कोहली के साथ मिलकर उन्होंने भारतीय टीम को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया था। वैसे तो यह खिलाड़ी आईपीएल के दौरान कमेंट्री करता हुए नजर आता है। लेकिन उम्मीद जताई जा रही है कि 2024 में वह आरसीबी के लिए कोच की भूमिका में नजर आ सकते हैं।
एंडी फ्लावर

जिंबाब्वे के महान खिलाड़ियों में से एक एंडी फ्लावर (Andy Flower)पिछले 2 सीजन में लखनऊ सुपरजाइंट्स के कोच रह चुके थे। उनके कार्यकाल में लखनऊ की टीम लगातार दो बार प्लेऑफ पहुंच चुकी थी। लेकिन बीते दिनों ही लखनऊ की टीम ने यह ऐलान किया है कि उन्होंने 2024 के लिए जस्टिन लैंगर को अपना कोच बनाया है। ऐसे में इस अनुभवी खिलाड़ी को आरसीबी (RCB) की टीम अपने साथ जोड़ सकती है। साल 2024 के आईपीएल में एंडी फ्लावर आरसीबी के कोच पद की भूमिका में दिखाई दे सकते हैं।
टॉम मूडी

टॉम मूडी (Tom Moody)आईपीएल के एक अनुभवी कोच रह चुके हैं। साल 2008 से लेकर 2010 तक उन्होंने किंग्स इलेवन पंजाब का कार्यभार संभाला था। उसके बाद पिछले 2 सीजन से वह सनराइजर्स हैदराबाद की टीम के साथ जुड़े रहे हैं। लेकिन यह उम्मीद जताई जा रही है कि 2024 में आरसीबी की टीम उन्हें अपनी टीम में शामिल कर सकती है। अब देखना यह है कि इन तीनों खिलाड़ियों में से कौन आरसीबी (RCB) का नया कोच बनता है।
ये भी पढ़े : बल्लेबाज की सुस्ती पड़ी महंगी, पलक झपकते ही गेंदबाज ने किया रन OUT, वायरल हुआ VIDEO