David-Warner-Smashed-His-26Th-Test-Hundered-Broke-The-Record-Of-Ricky-Ponting

David Warner: ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान (AUS vs PAK) के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच पर्थ में खेला जा रहा है। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. ऑस्ट्रेलिया के दोनों ओपनर डेविड वॉर्नर (David Warner) और उस्मान ख्वाजा (Usman Khawaja) ने इस फैसले को सही साबित किया और पहले विकेट के लिए 126 रन जोड़े. वहीं वॉर्नर ने अपने तूफानी अंदाज में शतक जड़ा. इस शतक के साथ ही वॉर्नर ने पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) का रिकॉर्ड तोड़ दिया है.

David Warner ने तोडा रिकी पोंटिंग का रिकॉर्ड

David Warner

डेविड वॉर्नर (David Warner) अपने टेस्ट करियर की आखिरी टेस्ट सीरीज खेल रहे हैं. इस मैच में उन्होंने तूफानी अंदाज में शतक जड़ा. इस शतक के साथ उन्होंने रिकी पोंटिंग का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया. दरअसल, पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट मैचों में रिकी पेंटिंग (Ricky Ponting) के नाम पांच शतक हैं. पाकिस्तान के खिलाफ वार्नर का ये छठा शतक है. उन्होंने अब एलन बॉर्डर (Allan Border) के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. उन्होंने भी पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट मैच में 6 शतक लगाए हैं. वॉर्नर ने 164 रनों की पारी खेली जिसमें उन्होंने 16 चौके और 4 छक्के लगाए.

ऑस्ट्रेलिया मजबूत स्थिति में

Australian Team

पहले मैच के पहले दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने पांच विकेट खोकर स्कोरबोर्ड पर 346 रन लगा दिए हैं. एलेक्स कैरी 14 और मिशेल मार्श 15 रन बनाकर खेल रहे हैं. पहले दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने मैच पर अच्छी पकड़ बना ली है और टीम के पास अभी भी पांच विकेट बाकी हैं. ऐसे में टीम कल भी कुछ देर बल्लेबाजी करना चाहेगी और स्कोर को 450 के पार ले जाना चाहेगी. वहीं पाकिस्तान की टीम कल जल्द से जल्द ऑस्ट्रेलिया को ऑल आउट करना चाहेगी.

यह भी पढ़ें: IPL 2024 के ऑक्शन में आया ऋषभ पंत का भी नाम, अब सभी 10 फ्रेंचाइजी खरीदने के लिए आपस में भिड़ेगी

शुभमन गिल ने मैदान के बाहर भी बाबर आजम को दिखाई औकात, इस मामले में पछाड़ते हुए हासिल की बादशाह