Indian-Origin-Australian-Cricketer-Harjas-Singh-Was-Reason-For-Indias-Defeat

Harjas Singh: बीते दिन अंडर-19 विश्व कप 2024 का फाइनल मुकाबला खेला गया। भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS U19) इस मैच में एक दूसरे के विरुद्ध खेलने उतरी थी। इसे ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 79 रनों के बड़े अंतर से जीत लिया। मैच की अगर बात करें तो टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कंगारू टीम ने 253 रनों का स्कोर खड़ा किया। उनकी तरफ से हरजास सिंह (Harjas Singh) ने 55 रनों की बेहतरीन पारी खेली। बता दें कि भारतीय मूल का ये ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर भारत की हार का सबसे बड़ा कारण बना। आइए उनके बारे में इस लेख में विस्तार से जानें।

भारतीय मूल का Harjas Singh बना टीम इंडिया की हार का कारण

Harjas Singh
Harjas Singh

क्रिकेट इतिहास में ऐसे कई खिलाड़ी हुए हैं, जिन्होंने अपना देश छोड़ किसी और देश का प्रतिनिधित्व किया। उस फेहरिस्त में एक और नाम जुड़ गया है। दरअसल हम बात कर रहे हैं ऑस्ट्रेलिया की तरफ से अंडर-19 विश्व कप में अपना जलवा बिखेरने वाले बल्लेबाज हरजास सिंह (Harjas Singh) की। यह 19 वर्षीय क्रिकेटर का भारत के चंडीगढ़ से ताल्लुक है। दरअसल उसके पिता इंद्रजीत सिंह यहीं के रहने वाले थे, मगर काम के सिलसिले में वह साल 2000 में अपना वतन छोड़ ऑस्ट्रेलिया जाकर बस गए। हरजास का जन्म सिडनी में साल 2005 में हुआ था। तब से लेकर अब तक वह ऑस्ट्रेलियाई टीम की तरफ से खेलते आ रहे हैं। अंडर-19 विश्व कप के फाइनल में उन्होंने भारत के विरुद्ध बेहतरीन फिफ्टी जड़ अपनी टीम को जीत दिला दी।

यह भी पढ़ें: गुजरात टाइटंस को मिला हार्दिक पंड्या का रिप्लेसमेंट, बल्ले से लगता है लंबे-लंबे छक्के

ऑस्ट्रेलिया ने फाइनल में भारत को दी करारी शिकस्त

Ind U19 Vs Aus U19
Ind U19 Vs Aus U19

अंडर-19 विश्व कप 2024 के फाइनल में भारत और ऑस्ट्रेलिया का आमना-सामना हुआ। टॉस जीतने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पहले बैटिंग करने का फैसला किया। पहले खेलते हुए उन्होंने भारतीय टीम के सामने 254 रनों का लक्ष्य रखा। उनकी तरफ से हरजास सिंह (Harjas Singh) ने सबसे अधिक 55 रन ठोके। इसके जवाब में टीम इंडिया अपने बल्लेबाजों के निराशाजनक प्रदर्शन के चलते महज 174 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। कंगारुओं ने 79 रनों से इस मैच को जीतकर खिताब पर अपना कब्जा कर लिया।

 

टीम इंडिया पर बोझ बन गया हैं ये खिलाड़ी, लेकिन चाहकर भी प्लेइंग इलेवन से बाहर नहीं कर सकते रोहित शर्मा