Posted inबॉलीवुड

इंडस्ट्री को लगा बड़ा झटका, फेमस एक्टर की सड़क हादसे में हुई मौत, सदमे में परिवार 

Famous-Actor-Chance-Perdomo-Died-In-A-Road-Accident-A-Mountain-Of-Sorrow-Fell-On-The-Family

Chance Perdomo: बीते दिन साउथ फिल्मों के स्टार डेनियल बालाजी के निधन के बाद एक बार फिर से फिल्म जगत से एक और बुरी खबर सामने आ रही है। हॉलीवुड फिल्मों के फेमस एक्टर चांस पेरडोमो (Chance Perdomo) ने महज 27 साल की उम्र में ही दुनिया को अलविदा कह दिया है। बता दें कि एक्टर की मौत एक सड़क हादसे में हुई है। इस खबर ने पूरी फिल्म इंडस्ट्री को शॉक्ड कर दिया है। सेलेब्स से लेकर फैंस तक एक्टर के निधन से शोक में डूब गए हैं।

Chance Perdomo का हुआ निधन

https://twitter.com/Godson0606/status/1774213504947417208?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1774213504947417208%7Ctwgr%5E0be06b8536013354ef19442b3fc6431ae06df424%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fsamacharnama.com%2Fentertainment%2Fhollywood%2Fbig-blow-to-the-hollywood-film-industry-at-the-age-of-27%2Fcid14036668.htm

हॉलीवुड एक्टर चांस पेरडोमो (Chance Perdomo) के प्रमोटर ने एक बयान के जरिए चांस पेरडोमो के निधन की जानकारी दी है। वैरायटी को दिए एक बयान में उन्होंने कहा, भारी मन से हम यह घोषणा करते हैं कि एक्टर चांस पेरडोमो का बाइक दुर्घटना के कारण निधन हो गया है। बयान में यह भी कहा गया कि दुर्घटना में कोई अन्य व्यक्ति शामिल नहीं था। कला के प्रति उनका जुनून और जीवन के प्रति उनकी भूख उनके प्रशंसकों को अच्छी तरह से पता थी।

परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़

https://www.instagram.com/p/C3bRs6koZp5/?utm_source=ig_web_copy_link

बहुत कम उम्र में एक्टर चांस पेरडोमो (Chance Perdomo) के निधन से उनके परिवार पर गहरा दुख पहुंचा है। एक्टर के प्रमोटर ने आगे कहा, संभावना की गर्मजोशी उन लोगों के साथ बनी रहेगी जिन्हें वह सबसे ज्यादा प्यार करते थे। आप हम सभी से अनुरोध करते हैं कि कृपया इस समय गोपनीयता के लिए परिवार की इच्छाओं का सम्मान करें। क्योंकि परिवार अपने बेटे और भाई को खोने से बहुत दुखी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक्टर चांस पेरडोमो का एक्सीडेंट कहां और कब हुआ, इसके बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। हालांकि, 27 साल की उम्र में उनके निधन से फैंस काफी दुखी हैं।

ब्रेकिंग: 136 दिन बाद फिर बाबर आजम बने कप्तान, इन 2 फॉर्मेट की मिली कमान, टी20 वर्ल्ड कप से पहले PCB ने किया ऐलान

एक्टर ने शॉर्ट फिल्मों से की थी करियर की शुरुआत

https://www.instagram.com/p/C2VKMiGOTjk/?utm_source=ig_web_copy_link

बता दें कि हॉलीवुड एक्टर चांस पेरडोमो (Chance Perdomo) ने बहुत कम उम्र से ही एक्टिंग करना शुरू कर दिया था। उन्होंने अपने अभिनय करियर की शुरुआत महज 19 साल की उम्र में अपनी पहलू शॉर्ट फिल्म लॉन्ग फील्ड ड्राइव से की थी। यह फिल्म साल 2016 में रिलीज हुई थी। हालांकि, चांस को असली पहचान फिल्म आफ्टर वी फेल से मिली, वह बेवसीरीज जेन वी मूमिन वैली का भी हिस्सा रह चुके हैं। इसके अलावा वह कई टीवी शोज का भी हिस्सा रह चुके हैं।

ये भी पढ़ें: हेनरिक क्लासेन की पत्नी हैं हुस्न की मल्लिका, हॉलीवुड की अभिनेत्रियां भी पड़ती हैं फीकी