Players Of This Team Are Having Fun After Leaving The Practice Of Ipl 2024
Players of this team are having fun after leaving the practice of IPL 2024

IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) दुनिया की सबसे मुश्किल क्रिकेट लीग है। यहां 10 टीमों के बीच 2 महीनों तक 74 मुकाबले खेले जाते हैं, जिसके बाद जाकर एक टीम ट्रॉफी जीतने में सफल होती है। ऐसे में अगर कोई भी टीम या उसके खिलाड़ी लापरवाही दिखाते हैं, तो उनके ख़िताब जीतने के चांस काम हो जाते हैं। इसी क्रम में आईपीएल 2024 (IPL 2024) में भी एक टीम कुछ मुकाबले जीतने के बाद दूसरी टीमों को हल्के में लेने लगी है और उनके खिलाड़ी प्रैक्टिस छोड़ घूमने फिरने में व्यस्त हो गए हैं। आइये जानते हैं कि कौन है ये टीम और अब तक इसका प्रदर्शन कैसा रहा है।

सैर सपाटे पर निकली इस टीम के खिलाड़ी

Gujarat Titans
Gujarat Titans

अपने डेब्यू सीजन में आईपीएल का ख़िताब जीतने वाली गुजरात टाइटंस इस सीजन नए कप्तान शुभमन गिल की अगुवाई में मैदान पर उतरी है। हालांकि, गुजरात का प्रदर्शन अब वैसे नजर नहीं आ रहा है, जैसा हार्दिक पंड्या की कप्तानी में पिछले 2 सीजन में दिखाई दिया।

मगर गुजरात ने अपने हालिया मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ शानदार जीत दर्ज की थी। इस मुकाबले के बाद जीटी के खिलाड़ी काफी रिलैक्स हो गए हैं और शुक्रवार को उन्होंने सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर की। खुद टीम के कप्तान शुभमन गिल से मैदान से दूर छुट्टी मनाते हुए दिखाई दिए।

यह भी पढ़ें : हार से परेशान हुए विराट कोहली ने लिया फैसला, IPL 2025 में RCB नहीं इस टीम के लिए खेलेंगे क्रिकेट!

ऐसा रहा है गुजरात टाइटंस का प्रदर्शन

Gujarat Titans
Gujarat Titans

गुजरात टाइटंस ने आईपीएल 2024 (IPL 2024) में अब तक 6 मैच खेले हैं, जिसमें से 3 उन्होंने जीते, जबकि 3 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा। जीटी ने मुंबई इंडियंस, सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ जीत दर्ज कि है। वहीं, चेन्नई सुपर किंग्स, पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जाइंट्स के खिलाफ उन्हें हार का सामना करना पड़ा। अब उन्हें अगले 3 मुकाबले क्रमशः दिल्ली कैपिटल्स, पंजाब किंग्स और फिर दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेलना है। इसके अलावा अंक तालिका में भी गुजरात की स्थिति कुछ ठीक नहीं है वे 6 अंकों और -0.637 के रन रेट के साथ छठे स्थान पर हैं।

यह भी पढ़ें : टी20 वर्ल्ड में जगह पाने के लिए संजू सैमसन ने चली घटिया चाल, अपनी ही टीम के खिलाड़ी के साथ कर रहे हैं धोखा, वायरल पोस्ट से हुआ खुलासा 

Rahul Karki started his journalism journey in 2021 with Punjab Kesari, where he developed a strong foundation in news writing and reporting. This initial experience laid the groundwork for his career in...