Team India Defeated Zimbabwe By 42 Runs In The Final T20.

ZIM vs IND: भारत और ज़िम्बाब्वे के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का आखिरी मैच रविवार को हरारे के मैदान पर खेला गया। इस मुकाबले को भारत ने 42 रन से अपने नाम कर लिया और श्रृंखला को 4 – 1 से जीत लिया। नीली जर्सी वाली टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 167/6 रन का स्कोर खड़ा किया, जिसके जवाब में मेजबान 18.3 ओवर में महज 125 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। आइये आपको इस मुकाबले की विस्तार से जानकारी देते हैं।

ZIM vs IND: भारत ने खड़ा किया औसत स्कोर

Sanju Samson
Sanju Samson

ज़िम्बाब्वे ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी का निमंत्रण दिया। उनका यह फैसला सही भी साबित हुआ। नीली जर्सी वाली टीम के टॉप 3 बल्लेबाज जल्दी आउट हो गए। यशस्वी जायवाल 12 (5), अभिषेक शर्मा 14 (11) और कप्तान शुभमन गिल 13 (14) रन बनाकर आउट हो गए।

हालांकि, इसके बाद संजू सैमसन ने मोर्चा संभाल लिया। उन्होंने 45 गेंदों पर 1 चौके और 4 छक्कों की मदद से 58 रन की पारी खेली। उनके अलावा रियान पराग ने 22 (24) एवं शिवम् दुबे ने 26 (12) रनों का योगदान दिया। ज़िम्बाब्वे के लिए ब्लेसिंग मुज़ाराबानी ने सबसे अधिक 2 विकेट झटके। उनके अलावा रिचर्ड एन्गरावा, कप्तान सिकंदर रजा और ब्रैंडन मवुता को भी 1 – 1 सफलता मिली।

यह भी पढ़ें : टी20 के बाद ODI-टेस्ट क्रिकेट से भी संन्यास का ऐलान करेंगे विराट कोहली, गौतम गंभीर की वजह से नहीं चाहते खेलना

ZIM vs IND: ढेर हुई ज़िम्बाब्वे की बल्लेबाजी

Team India
Team India

भारत से मिले 168 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए मेजबान ज़िम्बाब्वे के लिए भी शुरुआत अच्छी नहीं हुई। वेस्ली मधेवेरे (0) और ब्रायन बेनेट (10) सस्ते में निपट गए। इसके बाद तड़िवनाशे मारुमानी एवं डिओन मेयर्स ने अच्छी परियां खेलकर अपनी टीम को मजबूत स्थिति में ला दिया, लेकिन इनके आउट होते ही ज़िम्बाब्वे की पूरी टीम बिखर गई। वे 18.3 ओवर में महज 125 रन बनाकर ऑलआउट हो गए। तड़िवनाशे ने 27 (24) और मेयर्स ने 34 (32) रन का योगदान दिया।

भारत के लिए मुकेश कुमार ने सबसे अधिक 4 विकेट झटके। वहीं, शिवम दुबे ने 2, जबकि वाशिंगटन सुन्दर, तुषार देशपांडे एवं अभिषेक शर्मा को 1 – 1 सफलता हासिल हुई। इस जीत के साथ ही भारत ने श्रृंखला 4 – 1 के अंतर से जीत ली।

यह भी पढ़ें : भारत ने फाइनल में पाकिस्तान को 5 विकेट से रौंदा, युवराज सिंह की कप्तानी में जीता विश्व चैंपियंशिप ऑफ लिजेंड का खिताब

Rahul Karki started his journalism journey in 2021 with Punjab Kesari, where he developed a strong foundation in news writing and reporting. This initial experience laid the groundwork for his career in...