अनुराग कश्यप ने कंगना को कहा तू ही है, बहन इकलौती मणिकर्णिका

सुशांत सिंह राजपूत केस में ड्रग्स एंगल सामने आने पर बॉलीवुड गर्ल ‘पंगा’ कंगना रनौत ने बेबाक बयान दिया था. उसके बाद तेजी से बदलते घटनाक्रम में वह अपने बयान के कारण लगातार सुर्खियों में हैं, उन्होंने जब से बॉलीवुड में कई एक्ट्रेस के ड्रग्स लेने की बात कहीC, तब से उनकी बॉलीवुड के कई एक्टर साथ जुबानी जंग हो रही है. इस बार फिल्म निर्देशक अनुराग कश्यप की कंगना राणावत से बहस हो गई है. कंगना के एक ट्वीट पर अनुराग ने जवाब दिया और इसके बाद ट्विटर दोनों में जंग शुरू हो गई.

कंगना के एक ट्वीट पर अनुराग ने दिया जवाब

अनुराग कश्यप ने कंगना को कहा तू ही है, बहन इकलौती मणिकर्णिकाठीक है मैं बॉर्डर पे जाती हूँ आप अगले अलिम्पिक्स में चले जाना, देश को गोल्ड मडेलस चाहिए हा हा हा यह सब कोई बी ग्रेड फ़िल्म नहीं है जहां कलाकार कुछ भी बन जाता है, आप तो मेटफ़ॉर्ज़ को लिटरली लेने लगे, इतने मंदबुद्धि कबसे हो गए, जब हमारी दोस्ती थी तब तो काफ़ी चतुर थे🙂 https://t.co/TZVAQeXJ43

— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) September 17, 2020

कंगना रनौत ने उसमें लिखा था. मैं एक क्षत्राणी हूं सर कटा सकते हैं, लेकिन सर झुका नहीं सकते हैं. राष्ट्र के सम्मान के लिए हमेशा आवाज बुलंदी करती रहूंगी. मान सम्मान स्वाभिमान के साथ जी हूं, और गर्व से राष्ट्रवादी बनकर जीती रहूंगी. सिद्धांत के साथ नहीं कभी समझौता की हूं नहीं कभी करूंगी जय हिंद.

कंगना के ट्वीट कोट कर अनुराग कश्यप ने लिखा

कंगना के ट्वीट कोट कर अनुराग कश्यप ने लिखा बस एक तू ही है बहन इकलौती ‘मणिकर्णिका’ तू ना 4-5 को लेकर  चढ़ा जा चीन पर देखो कितना अंदर तक घुस आए हैं. दिखा दे उनको भी कि जब तक तू है. इस देश का कोई बाल भी बांका नहीं कर सकता तेरे घर से 1 दिन का सफर है. बस LAC का जा शेरनी जय हिंद.